scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

International Trade Fair Tickets: ट्रेड फेयर जाने का है प्लान? इन मेट्रो स्टेशनों पर मिल रहे टिकट, सुप्रीम कोर्ट और प्रगति मैदान लिस्ट में नहीं

DMRC Selling Trade Fair Tickets: डीएमआरसी की आधिकारिक बयान के अनुसार, मेले में प्रवेश के लिए टिकट इन 55 स्टेशनों पर मिलेंगे।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Jyoti Gupta
November 14, 2023 17:25 IST
international trade fair tickets  ट्रेड फेयर जाने का है प्लान  इन मेट्रो स्टेशनों पर मिल रहे टिकट  सुप्रीम कोर्ट और प्रगति मैदान लिस्ट में नहीं
Trade Fair 2023 Tickets: प्रगति मैदान में Trade Fair।
Advertisement

Delhi Trade Fair Tickets: दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से 42वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि आम लोगों के लिए यह 19 नवंबर को खुलेगा। फिलहाल व्यापार मेला 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिसनेस क्लास के लोगों के लिए खुल चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, यह मेला 27 नवंबर तक चलने वाला है। तो अगर आप इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दरअसल, मेले का टिकट 55 मेट्रो स्टेशन पर मिल रहा है। डीएमआरसी ने इस बात की जानकारी दी है। इन मेट्रो स्टेशनों पर बिजनेस क्लास (14-18 नवंबर) सहित आम लोगों के लिए (19 नवंबर) टिकट उपलब्ध है। इन स्टेशनों से टिकट खरीदकर आप ट्रेड फेयर में जा सकते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से भी ये टिकट नहीं खरीद सकते हैं। यहां टिकट की ब्रिकी नहीं होगी क्योंकि यह स्टेशन ट्रेड फेयर के नजदीक है।

Advertisement

देखिए किन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी टिकट

डीएमआरसी की आधिकारिक बयान के अनुसार, मेले में प्रवेश के लिए टिकट शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन सहित 55 स्टेशनों पर मिलेंगे। टिकट खरीदने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है।

ये रही पूरी लिस्ट

  1. रेड लाइन (L-1) शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला।
  2. येलो लाइन (L-2) समयपुर बादली, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम।
  3. ब्लू लाइन (L-3/4) द्वारका सेक्टर-21, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, वैशाली, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर
  4. ग्रीन लाइन (L-5) इंद्रलोक/कीर्तिनगर, ब्रिगेडियर होशियार सिंह, पंजाबी बाग, मुंडका।
  5. वायलेट लाइन (L-6) कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आई.टी.ओ., लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)।
  6. पिंक लाइन (L-7) मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार।
  7. मजेंटा लाइन (L-8) बॉटनिकल गार्डन: जनक पुरी पश्चिम, मुनिरका, हौज़ खास।
  8. ग्रे लाइन (L-9) द्वारका - ढांसा बस स्टैंड।
  9. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25): द्वारका सेक्टर-21।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो