scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

वीवो का धमाल! लॉन्च किया 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y28s 5G, जानें दाम व सारी खूबियां

Vivo Y28s 5G launched: वीवो वाई28एस 5जी स्मार्टफोन को 6.5 इंच LCD डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: June 27, 2024 10:09 IST
वीवो का धमाल  लॉन्च किया 50mp कैमरा और 5000mah बैटरी वाला vivo y28s 5g  जानें दाम व सारी खूबियां
Vivo Y28s 5G launch: वीवो वाई28एस स्मार्टफोन लॉन्च
Advertisement

Vivo Y28s 5G launched: वीवो ने ग्लोबल मार्केट्स में अपनी Y-Series का नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई28एस 5जी कंपनी का नया हैंडसेट है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। नया Vivo Y28s 5G पिछले साल (2023 नवंबर) में लॉन्च हुए Vivo Y27s का अपग्रेड वर्जन है। नए वाई28एस 5जी को 6.5 इंच LCD डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानें लेटेस्ट वीवो फोन की सारी खासियतें…

Advertisement

Vivo Y28s 5G Specifications

वीवो वाई28एस 5G में 6.5 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जिस पर वाटरड्रॉप नॉच मिलती है। डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट किया गया है। डिवाइस में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल है। यह फोन IP-64 रेटिंग के साथ आता है और वाटर-रेजिस्टेंट है।

Advertisement

फिट करने का झंझट खत्म! PG हो या किराए का घर-दुकान, कहीं भी उठाकर ले जाएं ये चलता-फिरता AC, चिपचिपाती गर्मी की होगी छुट्टी

Vivo Y28s 5G में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस है। डिवाइस में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन में Night Mode और बिल्ट-इन फिल्टर दिए गए हैं।

वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। Vivo Y28s 5G की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

Advertisement

BSNL Data Breach: बीएसएनएल के सर्वर पर अटैक, लाखों मोबाइल फोन यूजर्स का डेटा चोरी, बैंक अकाउंट खाली होने का है डर!

Advertisement

स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैके जैसे फीचर्स मिलते है।

वीवो ने अभी हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन को मोका ब्राउन और ट्विंकल पर्पल कलर्स में खरीदा जा सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो