scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open: वीवो, सैमसंग और वनप्लस के फोल्डेबल फोन में कड़ी जंग, जानें कौन हारा-जीता, किसे खरीदना फायदे का सौदा

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open: वीवो, सैमसंग और वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्या-कुछ है फर्क, जानें फीचर्स के लिहाज से कौन बेस्ट...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: June 10, 2024 15:59 IST
vivo x fold 3 pro vs samsung galaxy z fold 5 vs oneplus open  वीवो  सैमसंग और वनप्लस के फोल्डेबल फोन में कड़ी जंग  जानें कौन हारा जीता  किसे खरीदना फायदे का सौदा
Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open
Advertisement

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open: वीवो ने हाल ही में भारत में अपना पहला प्रीमियम फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है। वीवो एक्स फोल्ड3 प्रो स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Fold 5 और OnePlus Open से कड़ी टक्कर मिलेगी। अगर आप फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं लेकिन असमंजस में हैं कि कौन सा फोन खरीदें तो हम आपकी मदद करेंगे। आपको बताते हैं कि कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से कौन सा फोल्डेबल फोन है ज्यादा बेहतर...

Advertisement

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Design

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को 'देश का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन' कहा जा रहा है। फोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 11.2mm है और वजन 236 ग्राम है। इस फोन की बॉडी को आर्मर ग्लास से बनाया गया है। दूसरी फोल्डेबल डिवाइसेज से अलग, वीवो ने हिंज में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे यह फोन और स्लिम व ड्यूरेबल बनता है।

Advertisement

जियो का सस्ता ‘Exclusive’ प्लान, डेटा की कोई लिमिट नहीं, खूब चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं

Vivo X Fold 3 Pro में IPX8 रेटिंग दी गई है। वनप्लस ओपन कंपनी का सबसे करीबी प्रतिद्वन्दी है जो 239 ग्राम वजन और 11.7mm मोटाई के साथ आता है। हालांकि, वनप्लस ने फोन में दिए गए ग्लास टाइप का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह फोन IPX4 रेटिंग के साथ ही आता है।

वहीं Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इसका वजन 253 ग्राम और मोटाई 13.4mm है। सैमसंग के फोन में ज्यादा प्रीमियम बिल्ट मटीरियल दिया गया है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ आता है और IPX8 रेटेड है।

Advertisement

108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Poco M6 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें दाम व सारे फीचर्स

Advertisement

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Display

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 8.03 इंच इनर फोल्डिंग डिस्प्ले दी गई है जो 2,480 x 2,200 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। डिवाइस में 6.53 इंच कवर डिस्प्ले दी गई है।

वहीं गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 में 7.6 इंच डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 2176 x 1812 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। डिस्प्ले 1750 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीं फोन में 6.2 इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2316 x 904 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है।

OnePlus Open स्मार्टफोन में 6.31 इंच AMOLED फोल्डिंग डिस्प्ले दी गई है जो 2484×1116 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स तक है। अनफोल्ड होने पर डिवाइस में 7.82 इंच डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजॉलूशन 2440×2268 पिक्सल है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक डायनमिक रिफ्रेश रेट तक ऑफर करती है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Processor

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोल्ड 5 और वनप्लस ओपन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 पॅोसेसर मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Memory

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में आता है। वहीं वनप्लस ओपन को भी इसी रैम व स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 को 12GB/256GB, 12GB/512GB और 12GB/1TB स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Software

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। वहीं वनप्लस ओपन और सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया गया है और ऐंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Camera

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 64 मेगापिक्सल 3x टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल डुअल फ्रंट कैमरा हैं।

वहीं सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 10 मेगापिक्सल 3x टेलिफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस दिया गया है। इस हैंडसेट में 4 मेगापिक्सल कैमरा फोल्डिंग स्क्रीन पर और 10 मेगापिक्सल कवर पर मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Speakers

इन तीनों फोल्डेबल फोन में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open India price

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ 1,59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं OnePlus Open के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,54,999 रुपये, 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,64,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,84,999 रुपये है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Battery, charging

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन में 5700mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड और 50W वायलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस ओपन में 4805mAh की बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं Samsung Galaxy Z Fold 5 में 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 VS OnePlus Open Connectivity

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन में डुअल-सिम 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में USB 3.2 Gen 2 और एक फिजिकल म्यूट स्विच दिया गया है। जबकि वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में डुअल-सिम 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और NFC जैसे फीचर्स हैं। इस फोन में एक फिजिकल म्यूट स्विच (Alert Slider) भी मिलता है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 में डुअ-सिम 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो