scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Technology YearEnder 2023: 5000mAh बैटरी वाले ब्रैंडेड स्मार्टफोन, दाम 10000 रुपये से कम, जानें कौन है बेस्ट

Smartphone YearEnder 2023: 10000 रुपये से कम में Redmi 13C, Infinix Smart 8 HD और Poco C65 में से कौन बेस्ट है?
Written by: Naina Gupta
Updated: December 18, 2023 17:54 IST
technology yearender 2023  5000mah बैटरी वाले ब्रैंडेड स्मार्टफोन  दाम 10000 रुपये से कम  जानें कौन है बेस्ट
पोको सी65 vs इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी vs रेडमी 13सी
Advertisement

Poco, Redmi, Infinix ऐसे स्मार्टफोन ब्रैंड्स हैं जिन्हें किफायती दाम में दमदार फीचर्स वाले फोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। पोको ने हाल ही में भारत में Poco C65, रेडमी ने Redmi 13C और इनफिनिक्स ने Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन पेश किए हैं। इन तीनों बजट डिवाइसेज में 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है। ये फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आते हैं। अगर आप 10000 रुपये के आसपास एक ऐसा फोन चाहते हैं तो ब्रैंडेड भी हो और बढ़िया फीचर्स ऑफर करे तो इनमें से किसी एक फोन के बारे में सोच सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं पोको सी65, रेडमी 13सी और इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी की कीमत व फीचर्स के बारे में। आइये करते हैं इन तीनों फोन की तुलना…

Advertisement

POCO C65 vs Redmi 13C vs Infinix Smart 8 HD Compared

POCO C65 vs Redmi 13C vs Infinix Smart 8 HD कीमत
पोको सी65 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 9,499 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Advertisement

रेडमी 13सी की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये हा। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Infinix Smart 8 HD के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Advertisement

POCO C65 vs Redmi 13C vs Infinix Smart 8 HD डिजाइन
पोको सी65 स्मार्टफोन में रियर पर बॉक्सी डिजाइन व घुमावदार किनारे मिलते हैं। हैंडसेट मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर में लिया जा सकता है।

Advertisement

वहीं रेडमी 13सी स्मार्टफोन में यूनीक स्टार ट्रेल डिजाइन दी गई है। फ्रंट में फोन पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और चौड़े बेज़ल मिलते हैं। यह फोन ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन कलर में आता है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी में रियर पर टेक्स्चरयुक्त बैक पैनल दिया गया है। फोन सुविधाजनक ग्रिप ऑफर करता है। इस हैंडसेट को ग्रीन, गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

POCO C65 vs Redmi 13C vs Infinix Smart 8 HD डिस्प्ले
पोको सी65 में 6.74 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

वहीं रेडमी 13सी स्मार्टफोन में 6.74 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में पंच-होल डिजाइन दी गई है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस फोन में डायनामिक नॉच की तरह 'Magic Ring' फीचर दिया गया है।

POCO C65 vs Redmi 13C vs Infinix Smart 8 HD प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
पोको सी65 स्मार्टफोन में मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए माली-5G52 MP2 GPU मौजूद है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।

रेडमी 13 सी में भी मीडियाटेक ऑक्टा-कोर हीलियो G85 प्रोसेसर है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MP2 GPU मिलता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।

वहीं इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी में UniSOC T606 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ऐंड्रॉयड 1 Go बेस्ड XOS 13 वर्जन मिलता है।

POCO C65 vs Redmi 13C vs Infinix Smart 8 HD कैमरा
पोको सी65 स्मार्टफोन में 50 मेगापिकस्ल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व एक ऑग्जिलियरी लेंस मौजूद है। हैंडसेट में LED फ्लैश दिया गया है। हैंडसेट में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।

रेडमी 13सी की बात करें तो इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और एक ऑग्जिलियरी लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वहीं इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी में क्वाड एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल डुअल AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

POCO C65 vs Redmi 13C vs Infinix Smart 8 HD बैटरी
पोको, रेडमी और इनफिनिक्स के इन तीनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इनमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। लेकिन इनफिनिक्स का हैंडसेट 10W चार्जिंग के साथ आथा है। तीनों ही फोन को लेकर उम्मीद है कि फुल चार्ज में एक पूरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो