scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 8GB रैम

Samsung Galaxy M15 5G Launched: गैलेक्सी एम15 5जी को भारत में 50MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। जानें सारे फीचर्स...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: March 11, 2024 13:17 IST
samsung galaxy m15 5g स्मार्टफोन भारत में लॉन्च  इसमें है 50mp कैमरा  6000mah बैटरी और 8gb रैम
Samsung Galaxy M15 5G Launch: सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी भारत में लॉन्च
Advertisement

Samsung Galaxy M15 5G Launched: सैमसंग ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपनी M-Series का नया अफॉर्डेबल स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। नए Samsung Galaxy M15 5G में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग का यह हैंडसेट 6000mAh बैटरी, 8 जीबी तक रैम और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स के साथ आता है। नए सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Advertisement

Samsung Galaxy M15 5G price in India

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी स्मार्टफोन को अभी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। फोन को ग्रे, डार्क ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।

Advertisement

ऐसा लगता है कि नया गैलेक्सी एम15 5जी पिछले साल (2023) में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए15 का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy A15 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,499 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 22,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Flat White Coffee: जानें क्या होती है फ्लैट व्हाइट कॉफी और क्यों Google ने आज बनाया खास Doodle

सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। हालांकि, अभी प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद के मुताबिक, फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया जा सकता है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Advertisement

गैलेक्सी एम15 5जी को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी से 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 128 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम सिंगल चार्ज में मिल जाएगा। डिवाइस का डाइमेंशन 160.1x76.8x9.3mm और वजन 217 ग्राम है।

Advertisement

Oscars 2024 में बिना कपड़े स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना ने मचा दिया बवाल, नेट वर्थ जान हिल जाएंगे आप

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एम15 5जी में 5जी, जीपीएस, ग्लोना, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लटूथ 5.3, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो