scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Realme Narzo N65 5G की भारत में जोरदार एंट्री, कम दाम में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.67 इंच बड़ी स्क्रीन

Realme Narzo N65 5G Launched: रियलमी नार्ज़ो एन65 5जी स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
May 27, 2024 15:00 IST
realme narzo n65 5g की भारत में जोरदार एंट्री  कम दाम में 50mp कैमरा  5000mah बैटरी और 6 67 इंच बड़ी स्क्रीन
Realme NARZO N65 5G Launch: रियलमी नार्ज़ो एन65 5जी स्मार्टफोन लॉन्च
Advertisement

Realme Narzo N65 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपनी Narzo Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट रियलमी नार्ज़ो एन65 5G कंपनी का किफायती स्मार्टफोन है। रियलमी के इस नए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 6GB तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं Realme Narzo N65 5G की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Advertisement

Realme Narzo N65 5G Price

रियलमी नार्ज़ो एन65 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 12,499 रुपये है। रियलमी के इस हैंडसेट को 1000 रुपये डिस्काउंट कूपन के साथ लिया जा सकता है। 31 मई से ऐमजॉन और रियलमी ईस्टोर से खरीदा जा सकता है।

Advertisement

100-200 नहीं 77 हजार करोड़ की वारिस हैं RRR एक्टर रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी, जानिए पढ़ाई-लिखाई और करियर की डिटेल

Realme Narzo N65 5G Features

रियलमी नार्ज़ो एन65 5जी कंपनी की Narzo Series का सबसे सस्ता 5G फोन है। इस हैंडसेट में नार्ज़ो 70एक्स और नार्ज़ो 70 वाली डिजाइन मिलती है। रियलमी का नया हैंडसेट IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। रियलमी के इस हैंडसेट में 6.67 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HD+ (1604×720 पिक्सल) रेजॉलूशन और 264पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच होल दिया गया है।

Realme Narzo N65 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए G57 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 6 जीबी तक डायनामिक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Advertisement

Cheapest Redmi 5G Phone: भारत में रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है? जानें कीमत व फीचर्स

Advertisement

Realme Narzo N65 5G में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 कैमरा, 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और एलईडी फ्लैश मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 3.5एमएम ऑडियो जैक, एयर जेस्चर, डायनामिक बटन, IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी हैं।

रियलमी के इस हैंडसेट में डुअल-सिम सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.6 × 76.1 × 7.89mm और वज़न 190 ग्राम है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो