scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Moto X50 Ultra: 16GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज और 50MP रियर कैमरे वाला नया मोटोरोला स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत और दाम

Moto X50 Ultra launched: मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले, 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: May 17, 2024 13:24 IST
moto x50 ultra  16gb तक रैम  1tb तक स्टोरेज और 50mp रियर कैमरे वाला नया मोटोरोला स्मार्टफोन  जानें क्या है खासियत और दाम
Motorola X50 Ultra: मोटोरोला एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च
Advertisement

Moto X50 Ultra launched: मोटोरोला ने चीन में अपनी X-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto X50 Ultra कंपनी का नया फोन है। बता दें कि हाल ही मे ग्लोबल मार्केट में एज 50 अल्ट्रा भी पेश किया है। फोन में 6.7 इंच 1.5K डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास…

Moto X50 Ultra Specifications

मोटो एक्स50 अल्ट्रा में 6.7 इंच (2712 x 1220 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन 2500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।

Advertisement

Moto X50 Ultra में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU मौजू है। हैंडसेट में 12 जीबी/16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, 512 जीबी व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

फिट करने की टेंशन खत्म, किराए का घर हो या ऑफिस-दुकान, कहीं भी उठाकर ले जाएं Portable AC

मोटो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.6, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस कैमरा और 64 मेगापिक्सल 3X पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। टेलिफोटो कैमरा 100x तक सुपरज़ूम सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा मिलता है।

Advertisement

मोटो एक्स50 अल्ट्रा में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, 3 माइक्रोफोन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.09x 72.38 x 8.59mm और वजन 197 ग्राम है।

Advertisement

हजारों करोड़ के मालिक हैं हीरामंडी की 'आलमजेब' के पति अमन फैमिली नेट वर्थ 50000 करोड़ से ज्यादा

Moto X50 Ultra में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 4500mAh बैटरी, 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Moto X50 Ultra Price

मोटो एक्स50 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 46,240 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 4,299 युआन (करीब 50,670 रुपये) में आता है। जबकि टॉप-एंड 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को 4,699 युआन (करीब 54,340 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

फोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए चीन में उपलब्ध है और इसकी बिक्री 24 मई से शुरू होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो