होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Lok Sabha Elections: वैभव गहलोत इस बार जालोर से मिला है टिकट, पिछली बार गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी चटाई थी धूल

Vaibhav Gehlot Biography Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने इस बार जोधपुर के बगल की सीट जालोर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को प्रत्याशी बनाया गया है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | April 25, 2024 11:36 IST
क्या इस बार संसद पहुंच पाएंगे वैभव गहलोत (सोर्स - PTI/File)
Advertisement

Vaibhav Gehlot Biography in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार चुनाव हारे कुछ नेताओं को एक बार फिर मौका दिया है। इसमें से एक नेता वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) भी है। वैभव गहलोत पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जोधपुर सीट से प्रत्याशी थे और हार गए थे। इस बार उन्हें कांग्रेस ने जोधपुर के बगल की सीट जालोर (Jalore Lok Sabha Seat) से उतारा है।

बता दें कि वैभव गहलोत राजस्थान के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं। वैभव गहलोत ने फरवरी 2019 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वे 2019 में राज्य क्रिकेट निकाय के अध्यक्ष के तौर पर चुने गए थे और वे 2022 में दोबारा इस पद पर बैठे थे। उनकी उम्र करीब 43 वर्ष है।

Advertisement

वैभव गहलोत ने अपनी शिक्षा वायुसेना बाल भारती स्कूल से की थी। वे IALS Law कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। बता दें कि 2019 में वैभव गहलोत ने जोधपुर सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे। उनके पिता अशोक गहलोत ने इस सीट पर चुनाव के दौरान खूब प्रचार किया था लेकिन फिर भी वैभव हार गए थे।

वैभव गहलोत ने कर दिया है नामांकन

बता दें कि वैभव गहलोत ने आज जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि आज जालोर-सिरोही-सांचौर लोकसभा क्षेत्र-18 के बेहतर संपर्क, संचार, प्रसार, व्यापार व जनाधिकार की गारंटी का संकल्प लेकर बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया। जालोर सीट की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें वैभव गहलोत को जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 274440 वोटों से चुनाव हराया था। गजेंद्र सिंह शेखावत को जहां 788888 वोट मिले थे, वहीं वैभव गहलोत को 514448 वोट ही हासिल हुए थे। ऐसे में अब यह देखना होगा कि इस बार वैभव संसद पहुंच पाते हैं या नहीं।

Advertisement
Tags :
Ashok GehlotCongressgajendra singh shekhawatvaibhav gehlotलोकसभा चुनाव 2024
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।