scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

लेनोवो ने लॉन्च किया 8600mAh बैटरी और 11.5 इंच स्क्रीन वाला Lenovo Tab Plus, जानें दाम व फीचर्स

Lenovo Tab Plus launched: लेनोवो टैब प्लस टैबलेट को 11.5 इंच स्क्रीन और 8600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: June 21, 2024 09:24 IST
लेनोवो ने लॉन्च किया 8600mah बैटरी और 11 5 इंच स्क्रीन वाला lenovo tab plus  जानें दाम व फीचर्स
Lenovo Tab Plus launch: लेनोवो टैब प्लस लॉन्च
Advertisement

Lenovo Tab Plus launched: लेनोवो ने अपना नया टैबलेट लेनोवो टैब प्लस लॉन्च कर दिया है। Lenovo Tab Plus में 11.5 इंच 2K LCD स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स मिलते हैं। टैबलेट में कुल 8 स्पीकर्स हैं यानी आप चाहें तो इसे एक ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। इस पोर्टेबल डिवाइस में क्या-कुछ खास है? आपको बताते हैं सभी खूबियों और कीमत के बारे में…

Advertisement

Lenovo Tab Plus specifications

लेनोवो टैब प्लस में 11.5 इंच (2000x 1200 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मिलता है।

Advertisement

वीवो का धमाल! भारत में लॉन्च किया 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला किफायती फोन, 4 साल तक खराब नहीं होगी बैटरी

लेटेस्ट लेनोवो टैबलेट को 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 दिया गया है।

लेनोवो टैब प्लस में 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो फुलएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 8x JBL स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो के इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में 8600mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Advertisement

ताबड़तोड़ फीचर्स वाला Realme GT 6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 16GB तक रैम, 100W चार्जिंग और 512GB स्टोरेज

Advertisement

Lenovo Tab Plus Price

लेनोवो टैब प्लस टैबलेट को लूना ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 279 यूरो (करीब 24,250 रुपये) रखी गई है। लेनोवो का कहना है कि यह टैबलेट दुनियाभर के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो