होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

JIO Airtel New Recharge Plan 2024: जियो और एयरटेल ने महंगे किए रिचार्ज, जानें अब कौन दे रहा ज्यादा फायदा, चेक करें सारे नए प्लान

JIO Airtel New Recharge Plan July 2024 Price and List: जियो और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। चेक करें 2024 में आए नए प्लान की पूरी लिस्ट...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क
Updated: July 01, 2024 14:57 IST
Reliance Jio और Airtel ने अपने टैरिफ के दाम बढ़ा दिए हैं।
Advertisement

JIO Airtel New Recharge Plan July 2024 Price and List: रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। 3 जुलाई 2024 से जियो और एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान उपलब्ध होंगे। Reliance Jio देश में सबसे पहले टैरिफ में बढ़ोतरी वाली कंपनी बनी और इसके बाद एयरटेल व Vodafone Idea (Vi) ने अपने रिचार्ज महंगे कर दिए। जियो ने यह भी पुष्टि कर दी है कि अब कंपनी 2 जीबी या इससे ज्यादा डेटा ऑफर करने वाले रिचार्ज प्लान में ही अनलिमिटेड 5जी डेटा (Unlimited 5G Data) ऑफर करेगी। एयरटेल और जियो दोनों ही टेलिकॉम कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त खर्च पड़ेगा। हम आपको बता रहे हैं जियो-एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान के बारे में…

Airtel vs Jio: 28 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्रीपेड प्लान

Airtel Plans

Advertisement

एयरटेल के पास 28 दिन की वैलिडिटी वाले कुल 5 रिचार्ज प्लान हैं। इनमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। 199 रुपये वाले एयरटेल प्लान की कीमत 189 रुपये है जिसमें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। वहीं 299 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेली, 349 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा डेली मिलता है। 409 रुपये वाले एयरटेल प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है जबकि 449 रुपये वाले रिचार्ज में 3 जीबी डेटा डेली मिलता है।

करोड़ों लोग ध्यान दें! महंगे होने से पहले रिचार्ज करा लें टॉप-5 सबसे सस्ते मोबाइल प्लान, 2 दिन बढ़ जाएंगे दाम

Advertisement

Jio Plans

जबकि जियो के पास 28 दिन की वैलिडिटी वाले कुल 6 प्लान हैं। 189 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक में 2 जीबी, 249 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 1जीबी, 299 रुपये वाले प्लान में 1.5GB और 349 रुपये वाले प्लान में 1.5GB, 399 रुपये वाले पैक में 2.5GB और 449 रुपये वाले पैक में 3GB डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है।

एयरटेलजियोफायदेवैलिडिटी
199 रुपये189 रुपये2GB 28 दिन
299 रुपये249 रुपये1GB प्रति दिन28 दिन
349 रुपये299 रुपये 1.5GB प्रति दिन28 दिन
NA349 रुपये2GB प्रति दिन28 दिन
409 रुपये399 रुपये 2.5GB प्रति दिन28 दिन
499 रुपये499 रुपये3GB प्रति दिन28 दिन

Airtel vs Jio: 28 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्रीपेड प्लान

Airtel Plans
एयरटेल के पास 56 दिन की वैलिडिटी वाले दो नए रिचार्ज हैं। 579 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। जबकि 649 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इन दोनों रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉल और 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।

Jio Plans
रिलायंस जियो के 579 रुपये और 629 रुपये वाले प्लान 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। इन दोनों प्लान में क्रमशः 1.5 जीबी और 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। दोनों रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करती है।

Airtel vs Jio: 84 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्रीपेड प्लान

Airtel Plans
एयरटेल के 509 रुपये, 859 रुपये और 979 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। 509 रुपये वाले प्लान में कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 859 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी और 979 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। सभी प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS हर दिन ऑफर करते हैं।

Reliance Jio Plans
रिलायंस जियो के 479 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी, 799 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी, 859 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी और 1199 रुपये वाले प्लान में कुल 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। आपको बता दें कि जियो के इन सभी रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिन है। सभी जियो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS हर दिन की सुविधा मिलती है।

Airtel vs Jio: 365 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्रीपेड प्लान

Jio के 1999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान में कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 336 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।

वहीं एयरटेल के 1999 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 1999 रुपये है। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। ग्राहकों को इस पैक में कुल 24 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा जियो और एयरटेल दोनों टेलिकॉम कंपनियों के पास 3,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। जियो ग्राहकों को इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड 5जी डेटा भी ऑफर किया जाता है। वहीं एयरटेल ग्राहकों को इस ऐनुअल प्लान में सिर्फ 2 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाता है।

Advertisement
Tags :
Airtelairtel plansAirtel rechargeairtel tariff hikeJioJio best plansreliance jioreliance jio 4G Plansreliance jio Tariff
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement