scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

धूम मचाने आया बेहद सस्ता HMD Aura बजट स्मार्टफोन, इसमें है 5000mAh बैटरी और 6.56 इंच स्क्रीन

HMD Aura launched:एचएमडी ऑरा स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किय गया है। जानें फोन का दाम व सारे फीचर्स...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: May 24, 2024 12:59 IST
धूम मचाने आया बेहद सस्ता hmd aura बजट स्मार्टफोन  इसमें है 5000mah बैटरी और 6 56 इंच स्क्रीन
HMD Aura launch: एचएमडी ऑरा स्मार्टफोन लॉन्च
Advertisement

HMD Global ने कुछ दिनों पहले Pulse Series के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। पल्स सीरीज के इन तीनों फोन्स को 12nm Unisoc T606 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में किफायती HMD Aura फोन पेश किया है। एचएमडी ऑरा में 5000mAh बैटरी, 6.56 इंच डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें एचएमडी ऑरा की कीमत व सारे फीचर्स के बारे में…

Advertisement

HMD Aura features

एचएमडी ऑरा स्मार्टफोन 6.56 इंच (900 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में पतले बेज़ल्स दिए गए हैं। फ्रंट कैमरे के लिए एचएमडी के इस हैंडेट में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। HMD Aura स्मार्टफोन में बाजार में उपलब्ध दूसरे फोन्स की तुलना में चौंड़ी डिस्प्ले 16:9 दी गई है।

Advertisement

Airtel Family Postpaid Plans 2024: एक प्लान में चलेगा 5 लोगों का मोबाइल खर्च, एयरटेल के फैमिली प्लान में Prime Video, Netflix और Hotstar फ्री

HMD Aura स्मार्टफोन में 28nm Unisoc SC9863A1 चिपसेट दिया गया है। बता दें कि इस फोन ने बेंचमार्क GeekBench 6 CPU टेस्ट के सिंगल-कोर में 160 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 725 स्कोर किया।

एचएमडी का यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। 4 जीबी रैम के साथ फो में रेगुलर वेब ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिग जैसे दूसरे काम आसानी से हो सकते हैं। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है।

Advertisement

Realme GT 6T vs Poco F6 5G: 50MP कैमरे वाले पावरफुल रियलमी और पोको स्मार्टफोन, जानें किसे खरीदें, कौन है बेस्ट

Advertisement

HMD Aura स्मार्टफोन में ऑग्जिलियरी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सिक्यॉरिटी के लिए इस हैंडसेट में फ्लैश मॉड्यूल के साथ रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है।

HMD Aura Price

एचएमडी ऑरा स्मार्टफोन को देश में 180 AUD (करीब 9,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। बता दें कि पिछले एचएमडी पल्स के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 230AUD (करीब 12,600 रुपये) में उपलब्ध कराया गया था। HMD Aura को ग्लेसियर ग्रीन और इंडिगो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराय गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो