scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Bing Holi Image Creator: बिंग होली इमेज क्रिएटर के साथ फटाफट बनाएं Happy Holi 3D Photo, जानें क्या है पूरा तरीका

Happy Holi Bing Image Creator Name 2024: होली के मौके पर बिंज एआई इमेज क्रिएटर टूल से ऐसे करें इमेज क्रिएट और डाउनलोड।
Written by: Naina Gupta
Updated: March 22, 2024 10:42 IST
bing holi image creator  बिंग होली इमेज क्रिएटर के साथ फटाफट बनाएं happy holi 3d photo  जानें क्या है पूरा तरीका
Bing Holi Image Creater: बिंग इमेज क्रिएटर से ऐसे करें इमेज क्रिएट
Advertisement

Bing Holi Image Creator Name 2024: होली 25 मार्च को है और रंगों के इस त्योहार की धूम कान्हा की नगरी वृन्दावन में हो चुकी है। 17 मार्च (2024) से देश-दुनिया से लोग अपनी होली को खास मनाने के लिए मथुरा-वृन्दावन पहुंचते हैं। होली के नजदीक आने के साथ ही कृष्ण भक्त भी अपने अराध्य के साथ होली के रंग में रंग जाते हैं। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इमेज क्रिएट करने के लिए तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए AI के जरिए इमेज क्रिएट कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि ऑनलाइन टूल के जरिए AI से इमेज बनाना बहुत मुश्किल है तो आप गलत हैं। होली के शुभ मौके पर आप भी कस्टमाइज इमेज बनाकर अपनों को बधाई दे सकते हैं। अगर आप AI इमेज क्रिएट करना चाहते हैं तो यह तरीका बेहद आसान है। जानें कैसे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के एआई टूल Bing AI Image Creator के साथ आप एआई फोटो झटपट क्रिएट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत आसान है, जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस।

Advertisement

Bing Image Creator: यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक

Advertisement

आपको बता दें कि अब आपको किसी व्हाट्सऐप स्टेटस या फोटो शेयर करने के लिए गूगल पर जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं होगी। और आप AI टूल को कमांड देकर अपनी जरूरत और पसंदीदा इमेज क्रिएट कर सकते हैं। बिंग एआई इमेज क्रिएटर को कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए हजारों करोड़ हुए इधर से उधर, अब आगे क्या होगा? जानें अब तक क्या-कुछ हुआ,

कैसे काम करता है Bing AI Image Creator?

Bing Image Creator टेक्स्ट प्रोजेक्ट की तरह ही काम करता है और इसके लिए किसी तरह की AI फोटो बनाने की जरूरत नहीं होगी। यानी आप अपने हिसाब से AI टूल को कमांड देकर कोई भी फोटो क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको फोटो पसंद नहीं आती है तो आप इसमें करेक्शन भी कर सकते हैं। इस AI टूल को लैपटॉप के साथ-साथ फोन पर भी इस्तेमाल करना आसान है।

Advertisement

रेलवे ने कर दिया होली पर घर जाने का इंतजाम! इन ट्रेनों में मिल सकता है कन्फर्म टिकट, चेक करें लिस्ट

Advertisement

Bing AI Image Creator से यूं बनाएं AI फोटो
स्टेप 1: सबसे पहले Google या माइक्रोसॉफ्ट ब्राउजर में जाएं
स्टेप 2: इसके बाद bing image creator टाइप करकेस सर्च करें। bing.com/image/create इमेज क्रिएटर टूल का डायरेक्ट लिंक है।
स्टेप 3: इसके बाद Join & Create ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: साइन इन करें, अगर पहले से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं है तो साइनअप करें।
स्टेप 5: अब आप जिस तरह से इमेज या फोटो क्रिएट करना चाहते हैं, उस प्रॉम्प्ट को एंटर करें।
स्टेप 6: इसके बाद फोटो क्रिएट करने के लिए Generte ऑप्शन पर टैप करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो