होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Google ने 14000 रुपये सस्ता कर दिया 256GB स्टोरेज वाला Pixel 8 स्मार्टफोन, मिल रहा 8000 कैशबैक

Google Pixel 8 Price cut: गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन के दाम में 14000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 22000 रुपये तक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: June 14, 2024 15:55 IST
Pixel 8 Price Cut in India: पिक्सल 8 स्मार्टफोन के दाम में बड़ी कटौती
Advertisement

Google Pixel 8 Price cut: गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन को पिछले साल (2023) पिक्सल 8 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था। अब लॉन्च के करीब 1 साल बाद गूगल ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दाम में करीब 14,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट को चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ लेने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा। Pixel 8 स्मार्टफोन में गूगल का Tensor G3 प्रोसेसर और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। आपको बताते हैं गूगल पिक्सल 8 की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Google Pixel 8 discounted price, offers

भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 75,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। अब इस वेरियंट के दाम में 14,000 रुपये की कटौती कर दी गई जिसके बाद फोन को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 71,999 रुपये में खरीदने का मौका है। इस स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च के समय 82,999 रुपये में उपलब्ध कराय गया था।

Advertisement

Honor Magic V Flip है सबसे बड़ी स्क्रीन वाला फ्लिप स्मार्टफोन, 1TB तक स्टोरेज, 16GB तक रैम और 4800mAh बैटरी

इसके अलावा पिक्सल 8 को फ्लिपकार्ट से एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 60,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। ICICI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन खरीदने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 53,999 रुपये रह जाएगी। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पेमेंट के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर भी है। ग्राहक फोन के साथ 12 महीने का Spotify Premium भी 699 रुपये में पा सकते हैं। हैंडसेट को 3,445 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में लिया जा सकता है।

Advertisement

Top 10 Richest Ministers: कौन हैं मोदी कैबिनेट 3.0 के 10 सबसे अमीर मंत्री? एक के पास तो 5 हजार 705 करोड़ की दौलत, चेक करें पूरी लिस्ट

Google Pixel 8 specifications

गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 62 इंच फुलएचडी (1,080x2,400 पिक्सल) OLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 पर चलता है। पिक्सल 8 फोन में Google का Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में Titan M2 सिक्यॉरिटी चिप और 12 जीबी रैम दी गई है।

पिक्सल 8 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ 10.5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4575mAh की बैटरी दी गई है जो 27W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Advertisement
Tags :
GoogleGOOGLE PIXELGoogle pixel phonegoogle pixel smartphones
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement