scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Cheapest Redmi 5G Phone: भारत में रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है? जानें कीमत व फीचर्स

Cheapest Redmi 5G Phone: रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन को फिलहाल ऑफर के साथ ऐमजॉन से 9,499 रुपये में लिया जा सकता है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
May 27, 2024 12:20 IST
cheapest redmi 5g phone  भारत में रेडमी का सबसे सस्ता 5g फोन कौन सा है  जानें कीमत व फीचर्स
Cheapest Redmi 5G Phone: रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन
Advertisement

Cheapest Redmi 5G Phone in India: रेडमी को भारत में किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। Redmi ने पिछले कुछ समय में देश में लगातार बजट दाम में नए 5जी स्मार्टफोन्स (5G Smartphones) लॉन्च किए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि देश में रेडमी का सबसे सस्ता 5जी फोन कौन सा है? आपको आज बताते हैं रेडमी के भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में।

Advertisement

Redmi 13C 5G भारत में उपलब्ध रेडमी का सबसे सस्ता 5जी फोन है। इस बजट फोन में 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं इस नए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Advertisement

Redmi 13C 5G Price in india

रेडमी 13C के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। रेडमी के इस फोन को स्टारलाइट ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारट्रेल सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।

फाइनल हारते ही रोने लगीं काव्या मारन का वीडियो वायरल, जानें कौन हैं SRH की CEO, अरबों की मालकिन

Redmi 13C 5G को ऐमजॉन इंडिया, मी की वेबसाइट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और शाओमी के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। ऐमजॉन इंडिया से फिलहाल बेस वेरियंट को 1000 रुपये की छूट के साथ 9,499 रुपये में लिया जा सकता है।

Advertisement

Redmi 13C 5G Specifications

रेडमी 13सी स्मार्टफोन में 6.74 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (1600×720 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। Redmi 13C स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Advertisement

Redmi A3x स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 5000mAh बैटरी और ऐंड्रॉयड 14, कम दाम में धांसू फीचर्स

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। डिवाइस में HyperOS दिया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी और 0.8 मेगापिक्सल ऑग्जिलियरी लेंस मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रेडमी 13सी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस के साथ बॉक्स में एक चार्जर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एफएम रडियो और जीपीएस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 168 x 78 x 8.1 mm और वजन 192 ग्राम है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो