scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Airtel Family Postpaid Plans 2024: एक प्लान में चलेगा 5 लोगों का मोबाइल खर्च, एयरटेल के फैमिली प्लान में Prime Video, Netflix और Hotstar फ्री

Airtel Family Postpaid Plans 2024: एयरटेल के फैमिली पोस्टपेड प्लान में Netflix, Prime Video और Hotstar जैसे OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Written by: Naina Gupta | Edited By: Naina Gupta
May 24, 2024 10:01 IST
airtel family postpaid plans 2024  एक प्लान में चलेगा 5 लोगों का मोबाइल खर्च  एयरटेल के फैमिली प्लान में prime video  netflix और hotstar फ्री
Airtel Family Postpaid Plans: एयरटेल फैमिली पोस्टपेड प्लान
Advertisement

Airtel Family Postpaid Plans 2024: एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करोड़ों यूजर्स को कंपनी हाई-स्पीड 4G, 5G और कॉलिंग सर्विसेज ऑफर कर रही है। एयरटेल के रिचार्ज पोर्टफोलियों में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान मिलते हैं। बात करें टेलिकॉम कंपनी के फैमिली पोस्टपेड प्लान (Family Postpaid Plan) की तो इनमें डेटा शेयरिंग, मल्टीपल कनेक्शन, OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे ऑफर किए जाते हैं। आपको बताते हैं एयरटेल के बेस्ट फैमिली प्लान्स के बारे में…

Advertisement

Airtel Family Postpaid Plans

एयरटेल के पास फिलहाल चार फैमिली पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। इन प्लान को अधिकतम 4 फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। बता दें कि एयरटेल के सिर्फ पोस्टपेड प्लान में ही फैमिली प्लान मिलते हैं। प्रीपेड रिचार्ज में ये बेनिफिट्स नहीं हैं।

Advertisement

AC चलाते हैं और बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं? इन 5 टिप्स से कम हो जाएगा खर्च, हर महीने होगी हजारों की बचत

Airtel 599 Rs Family Plan

एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान में 18 प्रतिशत GST लगा दें तो हर महीने 706.82 रुपये देने होंगे। प्लान में एक अतिरिक्त फैमिली मेंबर एड किए जा सकता है। एड-ऑन मेंबर के एक्टिवेशन के लिए कंपनी वन-टाइम और नॉन-रिफंडेबल 300 रुपये तक चार्ज कर सकती है। एयरटेल फैमिली प्लान में एड-ऑन मेंबर एड होने के बाद आपक ह महीने सिर्फ 706.82 रुपये ही पे करने की जरूरत होगी।

एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा रिचार्ज में प्राइमरी सिम होल्डर के लिए 75 जीबी जबकि एड-ऑन कनेक्शन के लिए 30 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

Advertisement

108MP कैमरे वाला Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Advertisement

एयरटेल के इस प्लान में 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar और Airtel Xstream Play जैसी सुविधाएं मिलती हैं। बता दें कि प्लान की बिलिंग साइकल 30 दिन की है।

एयरटेल के इस प्लान में सभी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। प्राइमरी सिमकार्ड होल्डर को 100 जीबी जबकि एड-ऑन कनेक्शन को 30 जीबी डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है।

Airtel 999 Rs Family Plan

एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में 1 प्राइमरी और 3 एड-ऑन कनेक्शन का विकल्प मिलता है। प्लान की बिलिंग साइकल 30 दिन है। जीएसटी लगने के बाद हर महीने कुल बिल 1178.82 रुपये का होता है। हर एड-ऑन कनेक्शन के लिए कंपनी वन-टाइम नॉन-रिफंडेबल 250 रुपये एक्टिवेशन फी भी लेती है।

एयरटेल के इस प्लान में प्राइमरी सिमकार्ड होल्डर को 100 जीबी जबकि एड-ऑन कनेक्शन को 30 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। ग्राहकों को 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar और Airtel Xstream Play जैसे OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर किया जाता है।

बात करें OTT बेनिफिट्स की तो इस प्लान में 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इस प्लान में Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है।

Airtel 1199 Rs Family Plan

एयरटेल के 1199 रुपये वाले प्लान की बिल साइकल 30 दिन है। हर महीने जीएसटी के बाद कुल 1414.82 रुपये देने होंगे। कुछ शहरों में एयरटेल इस प्लान में हर एड-ऑन कनेक्शन के लिए वन-टाइम नॉन-रिफंडेबल 300 रुपये एक्टिवेशन चार्ज लेती है। इस प्लान में ग्राहक 3 एड-ऑन कनेक्शन तक जोड़ सकते हैं। प्लान की बिल साइकल 30 दिन है।

1199 रुपये वाले प्लान में 1 प्राइमरी और 3 एड-ऑन कनेक्शन का ऑप्शन मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इस एयरटेल प्लान में प्राइमरी सिम कार्ड होल्डर को 150 जीबी जबकि हर एड-ऑन कनेक्शन के लिए 30 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

ग्राहकों को एयरटेल के इस पैक में 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar, Netflix Basic और Airtel Xstream Play जैसे OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

Airtel 1499 Rs Family Postpaid Plan

एयरटेल के इस फैमिली प्लान में 5 मेंबर्स तक शामिल हो सकते हैं। प्राइमरी कनेक्शन के साथ ही 1499 रुपये वाले प्लान में 4 एड ऑन कनेक्शन का ऑप्शन मिलता है। प्लान की बिल साइकल 30 दिन है। 1499 रुपये वाले इस प्लान में जीएसटी एड करने के बाद कुल 1768.82 रुपये हर महीने देने होंगे।

1499 रुपये वाले एयरटेल फैमिली पोस्टपेड प्लान में सभी कनेक्शन को अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन मुफ्त मिलते हैं।

प्राइमरी सिमकार्ड होल्डर को प्लान में 200 जीबी जबक हर एड-ऑन कनेक्शन को 30 जीबी डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar, Netflix Basic और Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

पोस्टपेड प्लान में कैसे फैमिली मेंबर को एड करें? (How to Add a Family Member in Postpaid Plan)

एयरटेल यूजर्स अपने पोस्टपेड प्लान में ऑनलाइन व ऑफलाइन- दो तरीकों से फैमिली मेंबर को एड कर सकते हैं। पहला तरीका Airtel Thanks ऐप के जरिए है।

स्टेप 1: सबसे पहले Airtel Thanks ऐप ओपन करें और फिर Services टैब में जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद Postpaid सेक्शन में जाएं और Postpaid Family ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 3: इसके बाद Add Member ऑप्शन चुनें। अब जिस भी यूजर को आप अपने पोस्टपेड फैमिली प्लान में एड करना चाहते हैं उस contect को सिलेक्ट करें।

स्टेप 4: इनविटेशन भेजने के बाद, किसीवर को फैमिली पोस्टपेड प्लान ज्वॉइन करने के लिए एक SMS मिलेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो