होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Ashadh Month 2024: 23 जून से आषाढ़ माह शुरू, योगिनी एकादशी से लेकर जगन्नाथ यात्रा तक, पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार

Ashadh Month 2024: आषाढ़ माह में भगवान विष्णु के साथ-साथ शिव जी और सूर्य देव की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। जानें आषाढ़ माह में पड़ने वाले व्रत- त्योहार
Written by: Shivani Singh
नई दिल्ली | June 22, 2024 15:42 IST
Ashadh Month 2024: आषाढ़ माह का महत्व और व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
Advertisement

Ashadh Month 2024 Vrat Tyohar: हिंदू धर्म में आषाढ़ मास का विशेष महत्व है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ये साल का चौथा माह है,जो ज्येष्ठ माह समाप्त होने के साथ शुरू होता है। इस माह को मानसून के आगमन का संकेत माना जाता है। इसके साथ ही इसी माह देवशयनी एकादशी पड़ती है जिसके साथ ही चातुर्मास भी आरंभ हो जाते हैं। इस दौरान भगवान विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा में चले जाते हैं और सृष्टि के संचार का काम भगवान शिव को सौंप जाते हैं। आषाढ़ माह को काफी खास माना जाता है,क्योंकि इस माह कई बड़े-बड़े व्रत त्योहार पड़ते हैं। आषाढ़ माह में जगन्नाथ यात्रा सेलेकर , देवशयनी एकादशी, योगिनी एकादशी से लेकर गुरु पूर्णिमा पड़ती है। आइए जानते हैं आषाढ़ मास में पड़ने वाले व्रत त्योहारों के बारे में से लेकर इसका महत्व।

कब से कब तक आषाढ़ माह 2024? (Ashadh Month 2024 Date)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ माह का आरंभ ज्येष्ठ पूर्णिमा के बाद आरंभ हो जाता है। बता दें कि 22 जून को सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक पूर्णिमा तिथि थी। इसके बाद आषाढ़ मास की प्रतिपदा तिथि आरंभ हो गई थी। लेकिन 22 को पूर्णिमा तिथि ही मनाई जा रही है। इसलिए इस साल 23 जून से आषाढ़ माह आरंभ हो रहा है, जो 21 जुलाई 2024 को समाप्त होगा।

Advertisement

आषाढ़ मास का महत्व (Ashadh Month 2024 Significance)

आषाढ़ माह में भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव, मां लक्ष्मी और सूर्य देव की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस मास तप, ध्यान, पूजा पाठ करने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही हर तरह के रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही इस माह में दान देने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है।

आषाढ़ माह 2024 में पड़ने वाले व्रत त्योहार (Ashadh Month 2024 Vrat Tyohar)

आषाढ़ मास 23 जून 2024 से 21 जुलाई 2024 तक है। इस दौरान हिंदू धर्म के कई प्रमुख व्रत-त्योहार आने वाले हैं…

23 जून 2024, रविवार- आषाढ़ मास आरंभ
25 जून 2024 मंगलवार संकष्टी चतुर्थी
28 जून 2024, शुक्रवार- कालाष्टमी
02 जुलाई 2024 , मंगलवार- योगिनी एकादशी
03 जुलाई 2024,बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
04 जुलाई 2024, गुरुवार- मासिक शिवरात्रि
05 जुलाई 2024 , शुक्रवार- आषाढ़ अमावस्या
6 जुलाई 2024, शनिवार- गुप्त नवरात्रि आरंभ
07 जुलाई 2024 , रविवार जगन्नाथ रथ यात्रा
9 जुलाई 2024, मंगलवार-विनायक चतुर्थी
11 जुलाई 2024, गुरुवार- स्कंद षष्ठी
14 जुलाई 2024, रविवार- मासिक दुर्गाष्टमी
16 जुलाई 2024 , मंगलवार- कर्क संक्रांति
17 जुलाई 2024 , बुधवार- देवशयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी
18 जुलाई 2024,गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल), वासुदेव द्वादशी
19 जुलाई 2024, शुक्रवार- जया पार्वती आरंभ
21 जुलाई 2024 , रविवार- गुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, गौरी व्रत समाप्त, आषाढ़ पूर्णिमा

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Advertisement
Tags :
ekadashihoroscopereligion news
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement