scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Muzaffarpur Train Fire Accident: मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन तभी लग गई आग, सिलेंडर फटने से RPF कांस्टेबल की मौत

रेलवे पुलिस फोर्स ने आरपीएफ जवान विनोद कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: April 22, 2024 14:04 IST
muzaffarpur train fire accident  मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन तभी लग गई आग  सिलेंडर फटने से rpf कांस्टेबल की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)
Advertisement

Muzaffarpur Train Fire Accident: मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। इस दौरान ट्रेन में लगी आग को बुझाने के चक्कर में एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई। छोटे फायर सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आरपीएफ जवान विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जंक्शन पर हड़कंप मच गया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि वलसाड एक्सप्रेस सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आई थी। कुछ देर बाद ट्रेन की एस-आठ बोगी के शौचालय में आग लपटें निकलने लगीं। आग की सूचना रेलवे और आरपीएफ की टीम यहां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आरपीएफ जवान विनोद कुमार भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे। उन्होंने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश पाने लगे। एक फायर सिलेंडर खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई। इसी बीच उन्होंने दूसरे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। उन्होंने जैसे ही सिलेंडर का लॉक खोला वैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

Advertisement

एफएसएल को मौके पर बुलाया

आरपीएफ जवान को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही सोनपुर मंडल से कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से कई नमूने इकट्ठा किए हैं। छानबीन में पता चला कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी। हालाकि, इस बोगी में मौजूद सभी यात्री उतर चुके थे।

आरा के रहने वाले थे विनोद कुमार

रेलवे पुलिस फोर्स ने आरपीएफ जवान विनोद कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरपीएफ के अनुसार, कांस्टेबल विनोद कुमार आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। टीम ने उनके परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी है। घटना की जानकारी पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, रेलवे के अधिकारी मामले पर कुछ भी कहने से अभी बच रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो