scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

ईडी ने खनन माफिया हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा, 4 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

बसपा से विधानसभा तक की यात्रा कर चुके हाजी इकबाल पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। बताया जा रहा है। ईडी ने यह कार्रवाई अवैध खनन और मनी लॉर्डिंग के तहत की है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 15, 2024 15:05 IST
ईडी ने खनन माफिया हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा  4 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
खनन माफिया हाजी इकबाल पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है।
Advertisement

उत्तर प्रदेश के खनन माफिया और पूर्व विधायक हाजी इकबाल पर (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी ने शिकंजा कस दिया है। लंबे समय से फरार चल रहे हाजी इकबाल पर अवैध खनन से लेकर कई मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार हाजी दुबई में है। जिसपर कार्रवाई करते हुए ईडी ने 4 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।

बीते कुछ सालों से यूपी की योगी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। इस कड़ी में सरकार ने कई माफियाओं को मिट्टी में भी मिलाया है। लेकिन इस बार कार्रवाई यूपी सरकार ने नहीं बल्कि ईडी की तरफ से की गई है। इस कार्रवाई में बसपा के पूर्व विधायक हाजी इकबाल की 4440 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की है। ईडी ने इस कार्रवाई हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी की इमारत को भी जब्त किया है।

Advertisement

हाजी इकबाल पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर अवैध खनन और जमीन के पट्टों को लेकर अपराध के कई आरोप लगे हैं। ईडी ने बीते दिनों हाजी इकबाल की ग्लोबल यूनिवर्सिटी के भवन को भी कुर्क कर लिया है। बताया जा रहा है यूनिवर्सिटी के बिल्डिंग और उससे जुड़े जमीन की कीमत 4440 करोड़ रुपये है। वहीं ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि ये संपत्तियां अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से दर्ज हैं लेकिन इस पर हाजी इकबाल और उसके परिवार के लोगों को कब्जा था।

वहीं खनन माफिया हाजी इकबाल की बात करें तो ये बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा तक हाथी की सवारी कर चुका है। हाजी ने खनन और अपराध के सहारे इतनी संपत्ति बनाई है। हाजी के इकबाल के बारे में लोग बताते हैं कि कभी हाजी इकबाज परचून की दुकान चलाता था। इसके बाद उसने व्यापार के रास्ते करोड़ों-अरबों का साम्राज्य स्थापित किया। एक जमाना था जब हाजी बसपा सुप्रीमों मायावती का करीबी हुआ करता है। उस दौरान मायावती यूपी की मुख्यमंत्री थी तब हाजी ने सहारनपुर में चीनी भी तैयार कराई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो