scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Indore BJP Leader Murder: इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी मोनू को मारी गोली, सामने आई ये वजह

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 23, 2024 12:08 IST
indore bjp leader murder  इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी मोनू को मारी गोली  सामने आई ये वजह
बीजेपी नेता की हत्या। (इमेज-एक्स)
Advertisement

Indore BJP Leader Murder: इंदौर में शनिवार-रविवार की रात को भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मरने वाला मोनू कल्याणें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करीबी बताया जा रहा है। आरोपी ने देर रात एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग चौराहे पर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक मोनू कल्याणे भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ था। मोनू ने विधानसभा इलेक्शन में गोलू शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय के लिए काम किया था। भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यक्रम में मोनू की सहभागिता रहती थी। ऐसा कहा जा रहा है कि उसकी हत्या पास में ही रहने वाले कुछ बदमाशों ने की है। मोनू हर साल भगवा यात्रा निकालता था।

Advertisement

भगवा यात्रा की तैयारी कर रहा था मोनू

वह शनिवार रात भी भगवा यात्रा के लिए ही निकला था। मोनू यात्रा के लिए रात को बैनर और पोस्टर लगवा रहा था। इसी बीच पीयूष और अर्जुन नाम के युवक एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग क्षेत्र पहुंचे और मोनू से बात करने लगे। सबसे पहले उन लोगों ने भगवा यात्रा को लेकर जानकारी ली और फिर अचानक पीछ बैठे अर्जुन ने पिस्टल निकालकर मोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। बाइक सवार आरोपियों ने मोनू के दोस्त पर भी गोली चलाई, लेकिन वह किसी तरह से बच निकला।

पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं। मोनू कल्याणे को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हत्याकांड को लेकर चर्चा की है। पुलिस ने पीयूष और अर्जुन दोनों आरोपियों को इस हत्याकांड में नामजद कर लिया है।

Advertisement

दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। मोनू के परिवार में पत्नी, दो बच्चे, बड़ा भाई और माता-पिता हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो