scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

दो जुलाई को मालदा रेलवे डिवीजन के स्टेशनों पर हो रहा है मेघा ब्लाक, कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले जाएंगे और कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन करने की घोषणा, कहीं आपकी यात्रा पर तो असर नहीं पड़ रहा?

भागलपुर- जमालपुर रेलखंड को दुरुस्त करने के लिए 2 जुलाई को बरियारपुर और रतनपुर स्टेशन के बीच अप और डाउन दोनों लाइन पर 630 मिनट (सुबह 0800 बजे से शाम 06: 30 बजे) तक के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेने की घोषणा रेलवे ने की है।
Written by: गिरधारी लाल जोशी
Updated: June 30, 2023 09:52 IST
दो जुलाई को मालदा रेलवे डिवीजन के स्टेशनों पर हो रहा है मेघा ब्लाक  कई ट्रेनें रद्द  कई के रूट बदले जाएंगे और कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन करने की घोषणा  कहीं आपकी यात्रा पर तो असर नहीं पड़ रहा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर। ( फोटो-इंडियन एक्‍सप्रेस)।
Advertisement

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मित्रा बसु और मालदा रेलवे डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी रूपा मंडल के मुताबिक रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल और रूट परिवर्तन किया गया है, तो कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है।

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Advertisement

15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस। 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 05408 जमालपुर -रामपुरहाट एक्सप्रेस और 05407 रामपुरहाट - गया एक्सप्रेस। 05406 साहिबगंज -रामपुरहाट एक्सप्रेस, 05404 गया -रामपुरहाट एक्सप्रेस और 05405 रामपुरहाट -साहिबगंज।03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू स्पेशल।05415/05416 साहिबगंज -जमालपुर -साहिबगंज पैसेंजर। 05412/05411 साहिबगंज-बरहरवा-साहिबगंज पैसेंजर 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू स्पेशल

जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है वे ट्रेनें हैं

12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 02 जुलाई को जमालपुर रास्ते के बजाए बांका-जसीडीह के रास्ते चलेगी। 13424 अजमेर -भागलपुर एक्सप्रेस किऊल -झाझा - जसीडीह -बांका के रास्ते डायवर्ट की जाएगी। 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस को किऊल-झाझा के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

Advertisement

साथ ही 03 घंटे पुनर्निर्धारित किया जाएगा।15657/15658 दिल्ली- कामाख्या - दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को जमालपुर - मुंगेर -खगड़िया -कटिहार -न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस को बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते डायवर्ट करने की घोषणा की गई है। 13241 बांका - राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस को जसीडीह - किऊल के रास्ते चलाया जाएगा। इस दिन यह ट्रेन भागलपुर नहीं आएगी।

Advertisement

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल को 02 जुलाई को सबौर से शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 13409/13410 मालदा टाउन - किउल - मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 02 जुलाई को भागलपुर से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनें

02 जुलाई को गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को 01 घंटे के लिए रिशेड्यूल की जाएगी। यानी एक घंटे बिलंब से चलेगी। 02 जुलाई को 09012 मालदा टाउन -उधना समर स्पेशल को 06 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी, यानी, 03:05 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी। 02 जुलाई को सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस को दानापुर मंडल में 01 घंटा नियंत्रित की जायेगी। 02 जुलाई को गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस के मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित की जायेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो