scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

चिराग पासवान करने वाले हैं चाचा पशुपति पारस से सुलह? बताया 2024 चुनाव का पूरा प्लान

चिराग पासवान ने दो टूक कहा कि चाचा पशुपति पारस से सुलह का कोई सवाल ही नहीं है।
Written by: संतोष सिंह
Updated: July 06, 2023 11:29 IST
चिराग पासवान करने वाले हैं चाचा पशुपति पारस से सुलह  बताया 2024 चुनाव का पूरा प्लान
चिराग पासवान ने कहा है कि किसी भी शर्त पर चाचा पशुपति पारस से सुलह नहीं करेंगे। फाइल फोटो
Advertisement

बिहार में विपक्षी एकता की बैठक के ठीक बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जिस तरीके से अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग एक-एक कर बैठक की, उससे कयास लग रहे हैं कि JDU एक बार फिर एनडीए में वापसी कर सकती है। हालांकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान इसे नीतीश का पॉलीटिकल स्टंट मानते हैं। चिराग कहते हैं कि नीतीश कुमार खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इतनी बार यूटर्न ले चुके हैं कि एक बार और यू टर्न ले लें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं।

PM मोदी से जलते हैं नीतीश...

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में चिराग पासवान कहते हैं कि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा पीएम नरेंद्र मोदी की जलन से प्रेरित है। सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री से जलन के कारण राष्ट्रीय राजनीति में आने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं। उन्हें लगता है कि यदि गुजरात का 3 बार का मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बन सकता है तो मैं क्यों नहीं? लेकिन यह बस ख्वाब है। वह पहले भी 2013 में नरेंद्र मोदी से जलन के चलते एनडीए से बाहर गए थे। फिर लालू यादव ने उन्हें आईना दिखाया तो वापस एनडीए में लौट आए थे। अब एक बार फिर जलन के चलते यू टर्न ले लिया।

Advertisement

BJP को तय करना होगी नीतीश या दूसरे सहयोगी

यह पूछने पर कि क्या नीतीश कुमार एक और यू-टर्न ले सकते हैं? चिराग पासवान कहते हैं कि जिस तरह का उनका राजनीतिक बैकग्राउंड है, उसे देखते हुए लगता है कि वो एक नहीं, अभी कई बार यूटर्न लेंगे। लेकिन इस सवाल का सही जवाब यह है कि बीजेपी, उनके लिए अपने दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर चुकी है। खुद गृह मंत्री अमित शाह कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं। लेकिन यह देखना होगा कि क्या जिन लोगों ने उन्हें छोड़ दिया है, जिनमें मैं भी शामिल हूं...दोबारा उनके साथ काम कर सकते हैं। बीजेपी (BJP) को तय करना होगा कि क्या वह नीतीश से गठबंधन के लिए तीन-चार संभावित सहयोगियों को छोड़ने को तैयार है।

चाचा से सुलह का सवाल ही नहीं

चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन के लिए बात चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी। यह पूछने पर कि क्या चाचा पशुपति कुमार पारस से सुलह की कोई संभावना है? तो वह कहते हैं कि चाचा से सुलह का तो कोई सवाल ही नहीं बनता है, ना ही पार्टी के विलय की कोई बात है। ऐसे मामलों में बड़े बुजुर्ग फैसला लेते हैं। मेरे चाचा ने फैसला ले लिया है। उन्होंने तो हाल ही में कहा कि मेरे साथ सुलह करना संभव नहीं है। उनकी पार्टी (पशुपति पारस की लोजपा) के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं और 2024 में हमारी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Advertisement

हाजीपुर से लड़ सकती हैं रीना पासवान

क्या 2024 में रामविलास पासवान के गढ़ हाजीपुर से उनकी पत्नी रीना पासवान चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल पर चिराग कहते हैं कि मैं चाहूंगा कि मेरी मां हाजीपुर से लड़ें। साल 2019 में मेरे पिता चाहते थे कि मां हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ें, लेकिन तब उन्होंने मना कर दिया था। इस बार मैं अपनी मां को मनाने की कोशिश करूंगा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में उतरें। एक चीज साफ कर देना चाहता हूं कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) हर हाल में हाजीपुर से लड़ेगी, क्योंकि यहां मेरे पिता ने अपना खून-पसीना बहाया था। हाजीपुर को इतनी आसानी से नहीं छोड़ सकते।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो