scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Wrestlers Protest: पहलवानों को सचिन पायलट का भी मिला साथ, जन संघर्ष यात्रा खत्म कर जंतर मंतर पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM

Sachin Pilot On Jantar Mantar: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों ने मंगलवार को संकेत दिए थे कि वे आंदोलन को रामलीला मैदान ले जा सकते हैं।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: AALOK SRIVASTAVA
Updated: May 19, 2023 14:57 IST
wrestlers protest  पहलवानों को सचिन पायलट का भी मिला साथ  जन संघर्ष यात्रा खत्म कर जंतर मंतर पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी cm
सचिन पायलट 19 मई 2023 को दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर धरना दे रहे पहलवानों से मिले। (सोर्स- ट्विटर/@ChhotuRamDham)
Advertisement

Congressman Sachin Pilot Visit Delhi Jantar Mantar: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का भी साथ मिला है। सचिन पायलट अपनी जन संघर्ष यात्रा खत्म कर 19 मई 2023 को पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे। सचिन पायलट जंतर मंतर पर मौजूद मीडिया से भी मुखातिब हुए।

सचिन पायलट ने मीडिया से कहा, ‘26 दिनों से हमारे देश के गौरव ये नौजवान खिलाड़ी अपनी पीड़ा को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं। सब लोग इनका समर्थन करते हैं, लेकिन जो न्यायपूर्व कार्रवाई होनी चाहिए उसमें बेवजह विलंब हो रहा है। समझ से परे है कि विलंब क्यों हो रहा है और यह बात भी स्पष्ट है कि जब इस देश का नौजवान, किसान और पहलवान दुखी है तो देश खुश नहीं रह सकता।’

Advertisement

नौजवान, किसान और पहलवान दुखी हो तो देश खुश नहीं रह सकता: सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा, ‘देश के लोग उम्मीद करते हैं कि हमारे नौजवान साथी खिलाड़ी जो देश और दुनिया के पटल पर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करते हैं, उनकी पीड़ा, उनकी वेदना आपको सुनना पड़ेगा। कानून में प्रावधान स्पष्ट हैं। कानून के तहत कार्रवाई हो और हम इतना चाहते हैं कि जो दुख ये लोग झेल रहे हैं, जो पीड़ा इनकी है, जो वेदना इनकी है, इनको सुनकर सरकार और प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।’

सचिन पायलट ने कहा, ‘इनकी (पहलवानों की) मांगों पर ध्यान देना चाहिए। इतने लंबे समय से देश की राजधानी में ये लोग धरने पर बैठे हुए हैं। इतने सारे लोग इनसे रोज मिलने आ रहे हैं, समर्थन देने आ रहे हैं, लेकिन यह बड़े दुख का विषय है कि अब तक इन्हें पर्याप्त न्याय नहीं मिल पाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस हो, प्रशासन हो या सरकार हो, तुरंत प्रभावी कार्रवाई हो, ताकि खिलाड़ी साथी संतुष्ट हो सकें।’

Advertisement

देश की बेटियों को हक देना होगा: रणदीप सुरजेवाला

इससे पहले 18 मई 2023 को रणदीप सुरजेवाला भी जंतर मंतर पहुंचे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनका एक वीडियो भी जारी किया था। रणदीप सुरजेवाला ने पीटीआई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, देश की बेटियों को हक देना होगा। बेटी बचाओ BJP शासन में चेतावनी बन गया है।

Advertisement

परगट सिंह भी पहुंच सकते हैं जंतर मंतर

इस बीच खबर आ रही है कि ओलंपियन, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व विधायक परगट सिंह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज स्मित मान और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रमुख बिरेंदर ढिल्लन के साथ पहलवानों को अपना समर्थन देने के लिए दो दिन के भीतर जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो