होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

खुफिया इनपुट के बाद राहुल गांधी के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस की कई टीमें तैनात; जानिए पूरा मामला

Rahul Gandhi Hindu Remark: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिले से अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी और दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनके आवास के बाहर तैनात की गई हैं।
Written by: ईएनएस
नई दिल्ली | Updated: July 04, 2024 14:43 IST
Rahul Gandhi Hindu Remark: खुफिया इनपुट के आधार पर राहुल गांधी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। (एक्सप्रेस फोटो)
Advertisement

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर के बाहर यह सुरक्षा खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दक्षिणपंक्षी समूहों से संभावित खतरे के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिले से अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी और दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनके आवास के बाहर तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में संभावित गड़बड़ी के बारे में सूचना मिलने के बाद दोपहर के समय सुरक्षा बढ़ा दी गई। यह तब हुआ जब राहुल गांधी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर अपने पहले भाषण में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे "हिंसा और नफरत" में लगे हुए हैं। पार्टी नेताओं ने इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है।

Advertisement

सोमवार को राहुल गांधी का पहला भाषण करीब 100 मिनट का था। हालांकि बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई अंशों को हटा दिया, जिसमें भाजपा के संदर्भ में हिंदू धर्म का कुछ संदर्भ, कुछ प्रमुख उद्योगपति जिनका कांग्रेस अक्सर नरेंद्र मोदी सरकार के संदर्भ में उल्लेख करती है , अग्निपथ योजना, NEET विवाद, मणिपुर और विशेष रूप से प्रधानमंत्री का एक-एक संदर्भ शामिल था।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्य अशांति फैला सकते हैं जिसके बाद मध्य दिल्ली में कांग्रेस नेता के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस को संदेह है कि लोग तख्तियां या होर्डिंग लेकर उनके घर के बाहर इकट्ठा हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस को 24 घंटे राहुल गांधी के आवास के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।

Advertisement

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। बुधवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने पार्टी के विरूद्ध गांधी की टिप्पणियों को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन किया था और उनसे माफी की मांग की थी। प्रदर्शनकारी जैसलमेर हाउस के पास इकट्ठा हुए थे और उन्होंने गांधी एवं उनकी पार्टी के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए अकबर रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की थी।

बता दें, मध्य दिल्ली में 27 जून को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के आवास के बाहर कुछ लोगों ने पोस्टर चिपकाए थे, जिसमें लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके द्वारा लगाये गये नारे को लेकर उन्हें लोकसभा से निलंबित करने की मांग की गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक FIR दर्ज की है।

Advertisement
Tags :
DelhihinduParliament HousepoliceRahul Gandhi
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement