scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Narendra Modi Cabinet 2024: मोदी की टीम में किसे किया गया शामिल, कौन सा मंत्रालय मिला, यहां मिलेगी सारी डिटेल

Cabinet Ministers of India 2024 Full List with Portfolios: तीसरे कार्यकाल की यह सरकार पिछली दो बार की तुलना में अपने सहयोगियों को ज्यादा जगह देने वाली साबित हो रही है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Sudhanshu Maheshwari
नई दिल्ली | Updated: June 11, 2024 00:12 IST
narendra modi cabinet 2024  मोदी की टीम में किसे किया गया शामिल  कौन सा मंत्रालय मिला  यहां मिलेगी सारी डिटेल
Narendra Modi Cabinet 2024
Advertisement

PM Modi Cabinet Ministers Full List and Portfolios: नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनकी टीम में किसे जगह मिलने वाली है, यह भी साफ हो गया है। कुछ नाम उम्मीद के मुताबिक दिखाई दे रहे हैं तो कुछ हैरान भी कर रहे हैं। कई बड़े चेहरों को बाहर भी रखा गया है तो कई नए चेहरों को मौका भी मिला है। तीसरे कार्यकाल की यह सरकार पिछली दो बार की तुलना में अपने सहयोगियों को ज्यादा जगह देने वाली साबित हो रही है।

यहां पढ़िए मंत्रियों की पूरी लिस्ट-

नामपार्टीमंत्रालय
अमित शाहबीजेपीगृह
नितिन गडकरीबीजेपीसड़क परिवहन
राजनाथ सिंहबीजेपीरक्षा
अश्विनी वैष्णवबीजेपीरेल
नित्यानन्द रायबीजेपीगृह राज्य मंत्री
मनसुख मांडवियाबीजेपीखेल, श्रम
प्रह्लाद जोशीबीजेपीउपभोक्ता,
शिवराज सिंह चौहानबीजेपीकृषि
बीएल वर्माबीजेपीउपभोक्ता राज्य मंत्री
शोभा करंदलाजेबीजेपीMSME राज्य
ज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपीदूरसंचार
सर्वानंद सोनोवालबीजेपीशिंपिंग
अर्जुन राम मेघवाल (स्वतंत्र प्रभार)बीजेपीकानून (स्वतंत्र प्रभार)
रक्षा खडसेबीजेपीखेल राज्य
जितेंद्र सिंहबीजेपीवाणिज्य, इलेक्ट्रॉनिक्स (राज्य)
किरेन रिजिजूबीजेपीसंसदीय
राव इंद्रजीत सिंह (स्वतंत्र प्रभार)बीजेपीयोजना
शांतनु ठाकुरबीजेपीजहाजरानी (राज्य)
बंदी संजयबीजेपीगृह राज्य मंत्री
जी किशन रेड्डीबीजेपीकोयला, खान
हरदीप सिंह पुरीबीजेपीपेट्रोलियम
रवनीत सिंह बिट्टूबीजेपीखाद्य प्रसंस्करण, रेल (राज्य)
अन्नपूर्णा देवीबीजेपीमहिला और बाल विकास
जितिन प्रसाद (राज्य मंत्री)बीजेपीवाणिज्य और आईटी (राज्य)
मनोहर लाल खट्टरबीजेपीऊर्जा
हर्ष मल्होत्राबीजेपीपरिवहन (राज्य)
अजय टम्टाबीजेपीपरिवहन (राज्य)
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपीशिक्षा
निर्मला सीतारामणबीजेपीवित्त
सावित्री ठाकुरबीजेपीबाल विकास और महिला (राज्य)
मुरलीधर मोहनबीजेपीसहकारिता, उड्डयन (राज्य)
सी आर पाटिलबीजेपीजल शक्ति
श्रीपद नाइक (राज्य मंत्री)बीजेपीऊर्जा और नवीकरणीय (राज्य)
गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपीकला पर्यटन, संस्कृति
गिरिराज सिंहबीजेपीकपड़ा
कृष्णपाल गुर्जर (राज्य मंत्री)बीजेपीसहकारिता (राज्य)
एस जयशंकरबीजेपीविदेश
पीयूष गोयलबीजेपीवाणिज्य
पंकज चौधरी (राज्य मंत्री)बीजेपीवित्त (राज्य)
राम मोहन नायडूटीडीपीनागरिक उड्डयन
चंद्रशेखर पेम्मासानीटीडीपीग्रामीण विकास (राज्य)
एचडी कुमारस्वामीजेडीयूभारी उद्योग
रामनाथ ठाकुर (राज्य मंत्री)जेडीयूकृषि (राज्य)
चिराग पासवानएलजेपीखाद्य
जीतनराम मांझीहमMSME
प्रताप राव जाधव (स्वतंत्र प्रभार)शिवसेनाआयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जयंत चौधरी (स्वतंत्र प्रभार)आरएलडीशिक्षा राज्य मंत्री
अनुप्रिया पटेलअपना दलस्वास्थ्य और रसायन उर्वरक (राज्य)
रामदास अठवले (राज्य मंत्री)RPIसामाजिक न्याय और आधिकारिता (राज्य)

हर जाति के कितने मंत्री?

मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल में कुल 30 कैबिनेट मंत्री है, पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं और 36 राज्य मंत्री रखे गए हैं। ध्यान रखा गया है कि इन सभी मंत्रियों के जरिए 24 राज्यों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व भी कवर कर लिया जाए। अगर आंकड़ों में बात करें तो पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में 21 सवर्ण, 27 ओबीसी, 10 SC, 5 ST, 5 अल्पसंख्यक समाज से मंत्री रखे गए हैं।

Advertisement

इस बार क्योंकि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है, इसी वजह से मंत्रिमंडल में 11 एनडीए के सहयोगी दलों को भी स्थान दिया गया है। इसके अलावा मंत्रिमंडल में छह पूर्व मुख्यमंत्री, 23 राज्यों के मंत्रियों को भी शामिल किया गया है।

कितने सवर्ण रखे गए हैं?

सवर्ण मंत्रियों में बात करें तो अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मंडाविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेंद्र प्रधान, रवनीत बिट्टू, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, संजय सेठ, गजेंद्र सिंह शेखावत, राम मोहन नायडू, जेपी नड्डा, गिरिराज सिंह, सुकांत मजूमदार, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे को शामित किया गया है।

ओबीसी समाज को कितनी जगह?

ओबीसी मंत्रियों में बात करें तो पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, रक्षा खडसे, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रविंदरजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, अन्नपूर्णा देवी, एचडी कुमार स्वामी और नित्यानंद राय को जगह दी गई है। इस बार मोदी ने दलित वोटरों पर भी पूरा फोकस रखा है, इसी वजह से मंत्रिमंडल में एसपी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवाले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर को शामिल किया गया है। आदिवासी मंत्री के तौर पर जुएल ओराम, श्रीपद येसो नाइक और सर्वानंद सोनोवाल को भी तवज्जो दी गई है।

Advertisement

ठाकुर-ब्राह्मण-यादव… क्या स्थिति?

अगर उपजातियों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विश्लेषण किया जाए तो पता चलता है कि मोदी ने इस बार 3 ठाकुर, 6 ब्राह्मण, 3 दलित, 1 आदिवासी, 2 सिख, 2 भूमिहार, 2 यादव, 2 पाटीदार, 1 वोकलिंगा और 1 खत्री समाज के मंत्री को अपने कैबिनेट में शामिल किया गया है।

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खास तैयारियां की गई थीं। शपथ ग्रहण के बाद रात में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है। राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं, जगह-जगह पुलिस की तैनाती है, पैरा कमांडोज भी मुस्तैदी के साथ खड़े हुए हैं और ड्रोन से भी निगरानी हो रही है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन और आस-पास के इलाकों में तीन लेयर की सिक्योरिटी रखी गई है। राष्ट्रपति भवन की रिंग के बाहर अगर पुलिस के जवान तैनात हैं तो वहीं इनर रिंग में अर्धसैनिक बलों जिम्मेदारी देख रहे हैं। इसी तरह दिल्ली सशस्त्र पुलिस के 2500 जवान भी जमीन पर सक्रिय हैं।

इतनी सुरक्षा के बीच कई विदेशी मेहमान मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस लिस्ट में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जु, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ शामिल हुए। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां जैसे वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार और प्रभावशाली व्यक्ति भी मौजूद रहे थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो