scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Rajkot Game Zone Fire: 9 बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोगों मौत, गेम जोन के मालिक समेत तीन गिरफ्तार; SIT करेगी मामले की जांच

Fire in Game Zone: राजकोट अग्निकांड की जांच के लिए एडीजीपी, सीआईडी क्राइम सुभाष त्रिवेदी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय SIT का गठन किया गया है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: May 26, 2024 00:13 IST
rajkot game zone fire  9 बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोगों मौत  गेम जोन के मालिक समेत तीन गिरफ्तार  sit करेगी मामले की जांच
राजकोट के गेम जोन में आग। (इमेज- ट्विटर/वीडियो ग्रैब)
Advertisement

Fire in Game Zone: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई। इसमें 25 से ज्यादा लोगों की जलकर मौत हो गई। आग की घटना के बाद पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाड़िया मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए मालिक, संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए एडीजीपी, सीआईडी क्राइम सुभाष त्रिवेदी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय SIT का गठन किया गया है। साथ ही राज्य के सभी गेम जोन को बंद करने का आदेश दिया गया है।

Advertisement

राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा कि दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई। बचाव अभियान जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है। हम अधिक से ज्यादा शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक करीब 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नाम का व्यक्ति है। हम लापरवाही और हुई मौतों के लिए केस दर्ज करेंगे। यहां बचाव अभियान पूरा होने के बाद आगे की जांच होगी।

Advertisement

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आग इतनी भीषण थीं कि इसका धुआं 3 किलोमीटर दूरी से दिखाई दे रहा था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग लगने की क्या वजह थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि एक ढांचा ढह जाने के कारण उन्हें राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम जल्द से जल्द लोगों का रेस्क्यू करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "राजकोट में आग दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।" इससे संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

अमित शाह बोले घटना से दुखी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुए हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है और इस हादसे के संबंध में जानकारी ली है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को उपचार मुहैया करा रहा है। मैं इस दुखद दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

Advertisement

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी जताया दुख

गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने बच्चों सहित अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बचाए गए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सीएम ने दिए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश

इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नगर निगम और प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, "राजकोट के गेम जोन में आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इतना ही नहीं मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया है।

कलेक्टर ने घटना पर क्या कहा

राजकोट आग की घटना पर राजकोट कलेक्टर प्रभा जोशी ने कहा कि हमें शाम करीब 4.30 बजे कॉल आया था। गेमिंग जोन में अस्थायी संरचना ढह गया था। करीब 2 घंटे पहले आग पर काबू पा लिया गया था। मलबा हटाया जा रहा है। हम सीएम के लगातार संपर्क में हैं।

बीजेपी विधायक ने अग्निकांड पर क्या कहा

राजकोट के गेम जोन में लगी आग पर बीजेपी विधायक दर्शिता शाह ने कहा कि आज राजकोट में बहुत दुखद घटना हुई है। राजकोट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि गेम जोन में आग लगने से बच्चों की जान गई है। बचाव दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। सरकार इस मामले पर कार्रवाई करेगी लेकिन अभी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाना है।

मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजकोट पुलिस ने गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि इस गेम जोन के एक हिस्से में रेनोवेशन का काम चल रहा था। इसके दौरान दो दिन पहले शार्ट सर्किट की वजह से गेम जोन को बंद कर दिया गया था। हालांकि, एक दिन बाद गेम जोन को फिर से खोल दिया गया। जिसके दौरान दो दिन पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से गेम जोन को बंद कर दिया गया था। हालांकि एक दिन बाद गेम जोन फिर से खुल गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो