scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

'PM विश्वकर्मा योजना, लखपति दीदी योजना, टैक्स स्लैब में बदलाव…', जानिए इस साल देश में लिए गए क्या बड़े आर्थिक फैसले

इस वर्ष सरकार ने कुछ ऐसे बड़े आर्थिक फैसले लिए, जिसका असर सीधा देश की जनता पर पड़ा।
Written by: niteshdubey
Updated: December 18, 2023 16:12 IST
 pm विश्वकर्मा योजना  लखपति दीदी योजना  टैक्स स्लैब में बदलाव…   जानिए इस साल देश में लिए गए क्या बड़े आर्थिक फैसले
पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया था। (PTI PHOTO)
Advertisement

साल 2023 खत्म हो रहा है। इस वर्ष सरकार ने कुछ बड़े आर्थिक फैसले लिए हैं। जब फरवरी में बजट पेश हुआ तो टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा की गई। वहीं 2 हजार रुपये के नोट वापस लेने की भी घोषणा की गई। इस वर्ष सरकार ने कुछ ऐसे बड़े आर्थिक फैसले लिए, जिसका असर सीधा देश की जनता पर पड़ा। आइये जानते हैं सरकार के कुछ बड़े आर्थिक फैसलों के बारे में-

Advertisement

पीएम विश्वकर्मा योजना

पीएम मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अगर कोई भी व्यक्ति अपना व्यापार शुरू करना चाहता है तो उसे सरकार 3 लाख रुपये तक का लोन देती है। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा। इस योजना का फायदा आम लोग भी उठा सकते हैं। पीएम मोदी ने इसका जिक्र 15 अगस्त को अपने भाषण में लाल किले से भी किया था।

Advertisement

2,000 रुपये के नोट को RBI ने लिया वापस

रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने मई महीने में ₹2000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। इसके बाद भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया था। हालांकि रिजर्व बैंक ने साफ किया था कि यह नोटबंदी नहीं है बल्कि ₹2000 के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया है। भारत सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद ₹2000 के नोट को लांच किया था। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा था कि पर्याप्त मात्रा में नोट आ जाने के बाद उनका उद्देश्य पूरा हो गया था और इसलिए 2018 और 2019 से ही 2000 के नोट छापने बंद कर दिए गए थे।

लखपति दीदी योजना

लखपति दीदी योजना के शुरुआत की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के अपने भाषण से की थी। महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ये पहल शुरू की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को बजट, सेविंग, इन्वेस्टमेंट और अन्य फाइनेंशियल विषयों को समझाने पर जोर दिया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को छोटा लोन भी दिया जायेगा। पीएम मोदी ने कहा था कि मेरा सपना है गावों में 2 करोड़ महिलाएं लखपति बने।

Advertisement

बजट में हुआ टैक्स स्लैब में बदलाव

एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था। इस टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा की गई थी, जिससे मिडिल क्लास के नागरिकों को सुविधा हुई। नए टैक्स स्लैब के अनुसार 3 लाख रुपये तक टैक्स रेट 0%, 3 से 6 लाख रुपये तक टैक्स रेट 5%, 6 से 9 लाख रुपये तक टैक्स रेट 10%, 9 से 12 लाख रुपये तक टैक्स रेट 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक टैक्स रेट 20% और 15 लाख रुपये के ऊपर टैक्स रेट को 30% कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो