scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

क्यों खाड़ी देशों में बसने को मजबूर हैं भारतीय? आने वाले सालों में कुवैत की कुल आबादी से ज्यादा हो जाएगी हमारी संख्या

कुवैत में रह रहे भारतीयों की तादाद 10 लाख के करीब है, कुवैत की सबसे बड़ी प्रवासी कम्यूनिटी माने जाते हैं। कुवैत की कुल आबादी का 21 प्रतिशत हिस्सा भारतीय हैं।
Written by: दिव्या ए | Edited By: Mohammad Qasim
नई दिल्ली | Updated: June 13, 2024 11:06 IST
क्यों खाड़ी देशों में बसने को मजबूर हैं भारतीय  आने वाले सालों में कुवैत की कुल आबादी से ज्यादा हो जाएगी हमारी संख्या
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका बुधवार को मंगाफ के एक अस्पताल में घायल भारतीय मजदूरों से मिलने पहुंचे (Photo : PTI)
Advertisement

कुवैत की इमारत में लगी आग की चपेट में आए 49 लोगों में से 40 भारतीय थे। कारपेंटर, राजमिस्त्री,घरेलू कामगार, ड्राइवर और डिलिवरी बॉय के तौर पर बड़ी तादाद में भारतीय कुवैत में काम करते हैं। कुवैत में रह रहे भारतीयों की तादाद 10 लाख के करीब है और कुवैत की सबसे बड़ी प्रवासी कम्यूनिटी माने जाते हैं। कुवैत की कुल आबादी का 21 प्रतिशत हिस्सा भारतीय हैं।

Advertisement

यहां के सार्वजनिक नागरिक सूचना प्राधिकरण (PACI) द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 तक कुवैत की जनसंख्या 48 लाख 59 हजार थी जिसमें से 15 लाख से ज्यादा यहां के नागरिक और 30 लाख से ज्यादा प्रवासी हैं। भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय बना हुआ है और पहले ही एक 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है।

Advertisement

कुवैत आग हादसा : क्यों कुवैत में काम करने जाते हैं भारतीय?

कुवैत में अलग-अलग काम कर रहे लोग अक्सर संघर्ष से गुज़र रहे होते हैं। यह आधे बने हुए घरों, इमारतों में तंग कमरों या शिविरों में रह रहे होते हैं। कुवैत में काम करने जाने की एक अहम वजह बहुत आसानी से मिल रहा रोजगार और दूसरी वजह अधिक वेतन होता है।

अंतर्राष्ट्रीय लेबर ऑर्गेनाइजेशन के नियमों के मुताबिक विदेशों में कार्यरत भारतीय मजदूरों के लिए न्यूनतम रेफरल वेतन (MRW) निर्धारित किया गया है। जिनमें से कई छह खाड़ी देशों - कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, सऊदी अरब और बहरीन में काम करते हैं। खाड़ी देशों में ओमान और कतर में मजदूरी कुवैत की तुलना में थोड़ी बेहतर है, इसलिए यहां दूसरे देशों से आने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा है।

MRW के तहत आने के लिए भारतीय कामगारों को विदेश मंत्रालय के ई-माइग्रेट पोर्टल पर पंजीकरण कराना होता है। वहां मजदूरों को मिलने वाले वेतन की दरें तय होती हैं। कुवैत में कारपेंटर, राजमिस्त्री, ड्राइवर और पाइपफिटर 300 डॉलर प्रति माह की न्यूनतम श्रेणी में आते हैं, जबकि भारी वाहन चालक और घरेलू कामगार थोड़ा बेहतर कमाते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो