scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का UAV विमान क्रैश

Jaisalmer Plane Crash: जिस समय यह प्लेन क्रैश हुआ तो वहां जोरदार धमाका हुआ और विमान में आग लग गई।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: April 25, 2024 12:22 IST
राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा  भारतीय वायुसेना का uav विमान क्रैश
राजस्थान में प्लेन क्रैश। (इमेज-ट्विटर/)
Advertisement

Jaisalmer Plane Crash: भारतीय वायु सेना का एक जासूसी विमान गुरुवार सुबह राजस्थान के जैसलमेर जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव में पहुंच गए। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने टोही विमान में मलबे में लगी आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisement

वायु सेवा के टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं होते हैं और इसे रिमोट के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। सीमावर्ती इलाके में जासूसी गतिविधियों के ऊपर निगरानी रखने के लिए इस विमान को काम में लाया जाता है। जैसलमेर के पिथला गांव के पास तेज धमाके के साथ में यह प्लेन क्रैश हुआ है। तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग प्लेन क्रैश वाली जगह पर पहुंचे। प्लेन क्रैश होने के बाद किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आईएफ ने बयान जारी कर कहा कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

Advertisement

1993 से लेकर अब तक के बड़े विमान हादसे

अप्रैल 1993 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 491 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ये प्लेन उड़ान भरते समय रनवे के आखिर में खड़े ट्रक से टकरा गया था।साल 1996 में भारत ने एयरलाइंस के इतिहास का सबसे बड़ा हादसा देखा था। हरियाणा के चखरी दादरी क्षेत्र के ऊपर दो विमान आपस में टकरा गए। इसमें 349 लोगों की जान चली गई। जुलाई 2000 में एलाइंस एयरलाइंस का प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ था। ये हादसा पायलट के विमान पर से नियंत्रण खो जाने के चलते हुआ।

मई 2010 में मंगलौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 158 लोग मारे गए। जनवरी 2018 में पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जो ONGC के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा था। ये हादसा मुंबई के कोस्ट पर हुआ। केरल में साल 2020 में बड़ा विमान हादसा हुआ था। इसमें 18 लोगों की जान चली गई थी। विमान में 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे, 149 जख्मी हुए थे। ये विमान हादसे रनवे पर फिसलने की वजह से हुआ। यह प्लेन सऊदी अरब से वापस आ रहा था, जो वंदे भारत मिशन का हिस्सा था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो