होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

भयंकर गर्मी से टूट गया 15 साल का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा परेशान हीटवेव ने किया, जानिए कब तक रहेगा ऐसा

IMD Forecast: मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों से पता चलता है कि कम से कम आठ राज्यों में 2010 के बाद से सबसे ज़्यादा गर्मी वाले दिन दर्ज किए गए हैं।
Written by: ईएनएस | Edited By: Mohammad Qasim
नई दिल्ली | Updated: June 14, 2024 08:53 IST
मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलर्ट जारी किए हैं। (फोटो : पीटीआई)
Advertisement

तल्ख गर्मी का असर अभी भी जारी है, लेकिन इस बार सबसे ज़्यादा परेशान हीटवेव ने किया है, आंकड़ें तो यह कहते हैं कि गर्मी ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार शुरुआत से ही गर्म हवाएं चलने लगी थीं। मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों से पता चलता है कि कम से कम आठ राज्यों में 2010 के बाद से सबसे ज़्यादा गर्मी वाले दिन दर्ज किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश और केरल में भी इस साल पहली बार हीटवेव दर्ज की गई है।

क्या कहते हैं IMD के आंकड़े?

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च से 9 जून के बीच ओडिशा में 27 दिन तक हीटवेव दर्ज की गई। यह देश के किसी भी राज्य में सबसे ज़्यादा थी। राजस्थान में 23 दिन हीटवेव दर्ज की गई, जबकि हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कम से कम 20 दिन हीटवेव दर्ज की गई। यहां तक ​​कि जम्मू-कश्मीर में भी छह दिन हीटवेव दर्ज की गई।

Advertisement

हीटवेव के टूटे रिकॉर्ड!

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन ने इस बार हीटवेव को लेकर कहा, --"गर्मी का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमारे पास पूरा डेटा नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बात में कोई संदेह है कि इस साल हीटवेव अब तक की सबसे ज़्यादा प्रभावी रही है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि इस साल अल नीनो का मौसम है। हमने पहले भी देखा है कि अल नीनो के बाद वाले साल में इस तरह की हीटवेव आई थी, इसका एक उदाहरण 2010 है।" एम राजीवन ने आगे कहा कि हीटवेव का प्रभाव आने वाले वक़्त में और ज़्यादा बढ़ेगा। इससे हमारे पीने का पानी हमारे खेत-खलियान सब पर प्रभाव पड़ने वाले हैं।

अब बढ़ रहा है हीटवेव का दायरा

आईएमडी के पूर्व निदेशक के जे रमेश ने कहा, "कुछ साल पहले तक हीटवेव ज्यादातर उत्तरी मैदानों और देश के सेंट्रल पार्ट तक ही सीमित थी। तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भी इससे प्रभावित होते थे लेकिन दक्षिणी प्रायद्वीप में बड़े पैमाने पर हीटवेव नहीं देखी जाती थी। लेकिन अब लगभग पूरा देश हीटवेव का अनुभव कर रहा है, यहां तक ​​कि हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य और तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी राज्य भी इसकी मार झेल रही है।"

Advertisement
Tags :
Heat waveIMD
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement