scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

राज्यसभा जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा, PM मोदी का जताया आभार, जानें लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी क्यों दिया जा रहा मौका

काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से सीपीआई एमएल एल के राजा राम सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को मात दे दी थी।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Mohammad Qasim
नई दिल्ली | Updated: July 02, 2024 13:30 IST
राज्यसभा जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा  pm मोदी का जताया आभार  जानें लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी क्यों दिया जा रहा मौका
उपेंद्र कुशवाहा करेंगे राज्यसभा का रुख (Photo : PTI)
Advertisement

एनडीए ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेत उपेंद्र कुशवाहा को बिहार से राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है।  वह बिहार की कराकाट लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने खुशी जताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के नेताओं का आभार जताया और लिखा कि इस अवसर पर भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जाताना चाहते हैं।

उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने के क्या हो सकते हैं कारण?

उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि---"राज्यसभा की सदस्यता के लिए एनडीए की ओर से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा के लिए बिहार की आम जनता एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के कर्मठ कार्यकर्ताओं, जिन्होंने विपरित परिस्थिति में भी मेरे प्रति अपना स्नेह बनाए रखा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, श्री अमित शाह जी, श्री जे पी नड्डा साहब, श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी, श्री सम्राट चौधरी जी सहित एनडीए के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार।"

Advertisement

अब सवाल यह है कि उन्हें राज्यसभा भेजे जाने के पीछे की खास वजह या बीजेपी की रणनीति क्या हो सकती है? दरअसल उन्हें बिहार और खासकर कुशवाहा समाज का बड़ा नेता माना जाता है। ऐसे में बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज रही है तो इसके कई संदेश निकाले जा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जमीन खिसकने का एक अहम कारण जातीय गणित का योजनाबद्ध प्लान नहीं बना पाना था लेकिन आगे के चुनावों में बीजेपी इस गलती को दोहराना नहीं चाहती है। बिहार में कुशवाहा समाज की अच्छी संख्या है और उपेंद्र कुशवाहा की पकड़ भी काफी मजबूत मानी जाती है।

काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से सीपीआई एमएल एल के राजा राम सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को मात दे दी थी। इस सीट से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी मैदान में थे और वह दूसरे नंबर पर रहे। बतौर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी मैदान में थे। राजा राम सिंह ने 3,80,581 वोट के साथ जीत दर्ज की। वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह को 2,74,723 वोट और आरएलएम पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा को सिर्फ 2,53,876 वोट मिले थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो