होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनटी20 विश्व कप
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Morning Mantra: गर्मियों की सुबह पिएं Iced Tea! दिनभर महसूस करेंगे आप thanda thanda cool cool

Morning Mantra: क्या हर रोज अपनी सुबह की शुरुआत चाय और कॉफी के से साथ करना। इस बार अपने सुबह की शुरुआत आइस टी (Iced Tea in summers) के साथ करें। जानें इसे बनाने की रेसिपी।
Written by: pallavi kumari
नई दिल्ली | June 16, 2024 07:03 IST
Morning Mantra:आइस टी पीना शरीर को ठंडा रखने के साथ काफी टेस्टी भी लगता है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।
Advertisement

Morning Mantra: हर दिन अपने दिन की शुरुआत रेगुलर टी और कॉफी के साथ क्यों करना है जह हम इससे भी अच्छा कुछ पी सकते सकते हैं। जी हां, हम बात आइस टी (Iced Tea in summers) की कर रहे हैं जिसे पीना पेट को ठंडा करने के साथ दिनभर आपको ठंडा-ठंडा-कूल कूल रखने में मदद करता है। आज हम आपको दो प्रकार के
आइस टी के बारे में बताएंगे जिन्हें बनाना बहुत आसान है और जिन चीजों से ये बनती है उनमें से ज्यादातर चीजें आपके घर में होगी। खासकर इस मौसम में तो आपको ये दो चीजें आराम से ही मिल जाएंगे। तो जानते हैं इन दोनों की रेसिपी।

गर्मियों में बनाकर पिएं ये 2 प्रकार के आइस टी

नींबू से बना आइस टी-Lemon Ice Tea

-2 चम्मच नींबू का रस लें
-2 नींबू काटकर मिला लें।
-इसमें कुछ पुदीने की पत्तियां मिलाएं
-चीनी
-बर्फ के टुकड़े
-चाय पत्ती

Advertisement

लेमन आइस टी बनाने के लिए

-सबसे पहले चाय पत्ती उबालकर इसका पानी तैयार कर लें।
-एक हाईबॉल गिलास में नींबू का रस, कटा हुआ नींबू, कुछ पुदीने की पत्तियां, चीनी डालें और मडलर की मदद से इसे अच्छी तरह से मसल लें।
-इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और फिर इसे पिएं।

Advertisement

तरबूज आइस टी-Watermelon Ice Tea

-अदरक, छीलकर काट लें
-1 चम्मच चीनी लें
-1 कप तरबूज लें
-1 चम्मच शहद लें
-1 चम्मच नींबू का रस लें
-1 बड़ा चम्मच तुलसी के बीज लें
-बर्फ के टुकड़े

तरबूज आइस टी बनाने के लिए

-सबसे पहले चाय पत्ती उबालकर इसका पानी तैयार कर लें।

-फिर एक हाईबॉल गिलास में अदरक, चीनी डालें और मडलर की सहायता से इसे अच्छी तरह मसल लें।
-इसमें तरबूज, शहद मिलाएं और इसे अच्छी तरह से कुचल लें।
-इसमें नींबू का रस, तुलसी के बीज, तरबूज, बर्फ के टुकड़े और चाय का पानी मिला लें।
-इसे तरबूज के टुकड़े, नींबू के टुकड़े, तुलसी के बीज से सजाएं और ठंडा परोसें।

इसके अलावा आप पुदीना, संतरा और एप्पल से भी इस आइस टी को बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें ब्लैक टी और ओलॉन्ग टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप कई प्रकार से और आइस टी बनाकर भी पी सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Lifestyle
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement