scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में हुए ब्लास्ट की जांच की CID के हवाले, बीजेपी कर रही NIA जांच की मांग

फॉरेन्सिक एक्सपर्ट्स ने अवैध पटाखा कारखाने और उसके पास के खादिकुल गांव में विस्फोट के कारण ढह चुके मकानों से नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है। इस ब्लास्ट में मरने वालों की तादाद 9 तक पहुंच चुकी है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: शैलेंद्र गौतम
May 17, 2023 15:33 IST
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में हुए ब्लास्ट की जांच की cid के हवाले  बीजेपी कर रही nia जांच की मांग
West Bengal chief minister Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। (फाइल फोटो)
Advertisement

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा कारखाने में मंगलवार को हुए विस्फोट की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी। फॉरेन्सिक टीम पहले से मौके का मुआयना कर रही है। फॉरेन्सिक एक्सपर्ट्स ने अवैध पटाखा कारखाने और उसके पास के खादिकुल गांव में विस्फोट के कारण ढह चुके मकानों से नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है। इस ब्लास्ट में मरने वालों की तादाद 9 तक पहुंच चुकी है।

ओडिशा की सीमा के पास स्थित गांव में लोकल पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने मंगलवार को हुए विस्फोट को लेकर एक FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मौके से नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का पता लगाया जा सके। सीआईडी की टीम गवाहों और विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करेगी। सरकार का कहना है कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। एक महिला की हालत बेहद नाजुक है। अन्य चार की हालत भी खतरे से बाहर नहीं कही जा सकती।

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी बोले- एनआईए करे मामले की जांच

उधर, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को सुबह खादिकुल गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और पड़ोस की इमारत की छत से उस मकान को देखा जहां पटाखे बनाने का कारखाना था। उन्होंने विस्फोट की जांच एनआईए से कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग को लेकर एक रैली करेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं कि मामले की जांच एनआईए से कराई जाए। हम चाहते हैं कि सच सामने आए और दोषियों को दंडित किया जाए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि अगर एनआईए मामले की जांच शुरू करती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने मीडिया से कहा था- हमें कोई आपत्ति नहीं है। यह भाजपा नेताओं का जिला है। एनआईए जांच करना चाहे तो सरकार को दिक्कत नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो