scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Jasprit Bumrah Net worth: जसप्रीत बुमराह के पास कभी जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, अब करोड़ों का घर व महंगी कारें…नेट वर्थ जान होंगे हैरान

Jasprit Bumrah Net worth: इंडियन क्रिकेट के स्टार क्रिकेट जसप्रीय बुमराह के पास कितनी है धन-दौलत? जानें नेट वर्थ...
Written by: बिजनेस डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: June 10, 2024 13:41 IST
jasprit bumrah net worth  जसप्रीत बुमराह के पास कभी जूते खरीदने के नहीं थे पैसे  अब करोड़ों का घर व महंगी कारें…नेट वर्थ जान होंगे हैरान
Jasprit bumrah net worth: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास कितनी दौलत है?
Advertisement

Jasprit Bumrah Net worth: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती देश के सबसे बेहतरीन क्रिकटर्स में होती है। 2016 में इंडियन टीम में डेब्यू करने वाले जसप्रीत अब हर फॉरमेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह अपने यूनीक बॉलिंग एक्शन और यॉर्कर फेंकने की क्षमता के लिए मशहूर हैं।

कम समय में जसप्रीत बुमराह ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। 2019 में उन्हें ICC ODI Player of the Year के अवार्ड से नवाजा गया था। बुमराह ने साल 2013 में इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआत आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। एक समय ऐसा भी था जह इस फास्ट बॉलर के पास संघर्ष के दिनों में जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

Advertisement

5 हजार 705 करोड़ के मालिक: कौन हैं भारत के सबसे अमीर सांसद और मंत्री डॉक्टर चंद्र शेखर पेम्मासानी? जानें कहां से होती है कमाई

मैदान पर मुश्किल परिस्थितियों में इंडियन टीम का बेड़ा पार लगाने वाले इस तेज गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मोटी फीस मिलती है। BCCI ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में रखा है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही ए+ ग्रेड लिस्ट में जगह दी है। आज हम बात करेंगे इस फास्ट बॉलर की नेट वर्थ, लाइफस्टाइल और इनकम के बारे में विस्तार से…

Jasprit Bumrah Net worth

बीसीसीआई के A+ ग्रेड में शामिल इकलौते गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तहत 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेले जाने वाले हर टेस्ट मैच, वनडे और टी20 मैच के लिए क्रमशः 15 लाख, 6 लाख और 3 लाख रुपये की फीस मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,बुमराह की नेट वर्थ करीब 7 मिलियन डॉलर (करीब 55 करोड़ रुपये) है।

Advertisement

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? कब हो सकता है लागू? जानें हर छोटी-बड़ी डिटेल

Advertisement

Jasprit Bumrah Brands endorsement

बुमराह के पास इनकम के कई दूसरे सोर्स भी हैं। इंडियन क्रिकेट टीम से मिलने वाली सैलरी के अलावा भी उनकी आय के कई दूसरे सोर्स हैं। इनमें आईपीएल टीम कॉन्ट्रैक्ट और ब्रैंड एंडोर्समेंट शामिल हैं। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले बुमराह को फ्रेंचाइजी से हर सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये मिलते हैं।

क्रिकेट के अलावा, बुमराह Dream11, Asics, OnePlus Wearable, Boat, Zaggle, Seagram's Royal Stag, Estrolo, Cultsport, UNIX और Bharat Pe जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के विज्ञापन करते हैं। मैदान पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस और लोकप्रियता के चलते ही कई बड़ी कंपनियां उनके साथ महंगे दामों पर करार कर रही हैं।

Jasprit Bumrah House

15 मार्च 2021 को गोवा में स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी करने वाले तेज गेंदबाज ने मुंबई में करीब 2 करोड़ रुपये का घर खरीदा था। इसके अलावा उनके पास पुणे में भी कई प्रॉपर्टीज हैं। 2015 में बुमराह ने अहमदाबाद में भी एक आलीशान डिजाइनर घर खरीदा था जिसकी मौजूदा वैल्यू 3 करोड़ से ज्यादा है।

इन प्रॉपर्टीज के अलावा बुमराह ने देशभर में कई दूसरे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में भी निवेश किया है।

Jasprit Bumrah Car Collection

मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके जसप्रीत बुमराह के पास कई आलीशान और महंगी कारें हैं। उनके पास 2.54 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक Mercedes-Maybach S560, 2.17 करोड़ रुपये वाली एक Nissan GT-R, 90 लाख रुपये की कीमत वाली एक Range Rover Velar और 25 लाख रुपये वाली एक Toyota Innova Crysta कार है।

How much is Jasprit Bumrah’s Net Worth in 2024?

नामजसप्रीत बुमराह
नेट वर्थ7 मिलियन डॉलर (करीब 55 करोड़ रुपये)
उम्र30 साल (6 दिसंबर 1993)
मैरिटल स्टेटसवैवाहिक
सैलरीBCCI कॉन्ट्रैक्ट से 7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
पोजिशनराइट आर्म फास्ट बॉलर
ब्रैंड्सDream11, Asics, OnePlus Wearables, Zaggle, BOAT, Seagram's Royal Stag, Cultsport, Estrolo, UNIX and Bharat Pe
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो