scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Election 2024: इन 42 सीटों पर बेहद खराब रहा है बीजेपी का रिकॉर्ड, बढ़‍िया कर ले तो म‍िशन 370 में म‍िलेगी भारी मदद 

Lok sabha election 2024 andhra pradesh: बीजेपी और टीडीपी ने चुनावी मजबूरी के चलते इस बार गठबंधन किया है और इसमें अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना को भी शामिल किया है।
Written by: Pawan Upreti
नई दिल्ली | Updated: April 09, 2024 17:55 IST
lok sabha election 2024  इन 42 सीटों पर बेहद खराब रहा है बीजेपी का रिकॉर्ड  बढ़‍िया कर ले तो म‍िशन 370 में म‍िलेगी भारी मदद 
Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (PC- Express Photo by Rohit Jain Paras )
Advertisement

साल 1984 के बाद से अब तक हुए 10 लोकसभा चुनावों में कोई भी चुनाव ऐसा नहीं रहा जिसमें बीजेपी को तेलुगु भाषी राज्य आंध्र प्रदेश में 7 से ज्यादा लोकसभा सीटें मिली हों। बीजेपी को आंध्र प्रदेश में 1989, 1996, 2004, 2009 और 2019 के लोकसभा चुनाव में तो एक भी सीट नहीं मिली थी।

Advertisement

बताना होगा कि साल 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन हो गया था और विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश के हिस्से में लोकसभा की 25 और तेलंगाना में 17 सीटें आई थीं।

Advertisement

आंकड़ों से पता चलता है कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी कभी भी (1999 को छोड़कर) बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी।

साल1984198919911996199819992004200920142019
सीटों पर लड़ा चुनाव224239388941424
मिली सीटें1010470020

गठबंधन का लेना पड़ा सहारा

यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी होगा कि बीजेपी और टीडीपी ने चुनावी मजबूरी के चलते इस बार गठबंधन किया है और इसमें अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना को भी शामिल किया है।

चुनावी मजबूरी यह है कि बीजेपी और टीडीपी ने आंध्र प्रदेश का 2014 का विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ा था। तब टीडीपी ने राज्य की 175 में से 102 सीटें जीती थी और उसका वोट शेयर 44.9% था जबकि बीजेपी ने 4 सीटें जीती थी और 2% वोट हासिल किए थे।

Advertisement

लेकिन 2019 में जब टीडीपी और बीजेपी अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़े तो टीडीपी को जबरदस्त नुकसान हुआ और राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से उसे केवल 23 सीटों पर जीत मिली जबकि बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली। इस चुनाव में टीडीपी का वोट शेयर 39.1% रहा और बीजेपी को 1% से भी कम वोट मिले। बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ होते हैं।

Advertisement

फोटो पर क्लिक कर पढ़ें- गाजियाबाद और मेरठ सीट पर क्या कहते हैं मतदाता। 

Lok Sabha election 2024 Meerut Lok Sabha election 2024 Ghaziabad
Lok Sabha election 2024 Ghaziabad:
6 अप्रैल, 2024 को गाजियाबाद में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का मुखौटा पहनकर प्रचार करता बीजेपी समर्थक। (PC-REUTERS/Anushree Fadnavis)

बीजेपी को नहीं मिले 1% वोट

2019 के लोकसभा चुनाव में टीडीपी को आंध्र प्रदेश में करारी हार मिली थी। तब वह राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से सिर्फ तीन लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी जबकि बीजेपी का खाता नहीं खुल सका था। तब टीडीपी को 39.59% वोट मिले थे जबकि बीजेपी 1% वोट भी हासिल नहीं कर सकी थी।

पिछली हार और खराब प्रदर्शन से सबक लेते हुए ही दोनों दलों को साथ आना पड़ा। बीजेपी और टीडीपी का गठबंधन कराने में पवन कल्याण ने भी काफी मेहनत की थी।

आंध्र प्रदेश में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी राज्य की छह लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि टीडीपी 17 लोकसभा सीटों और 144 विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में है। पवन कल्याण की जन सेना पार्टी दो लोकसभा सीटों और 21 विधानसभा सीटों पर ताल ठोक रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के ल‍िए उत्तर प्रदेश सबसे जरूरी क्‍यों है। इस बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें। 

bjp Narendra Modi
लोकसभा चुनाव 2024: गाजियाबाद में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (PTI Photo/Atul Yadav)

तेलंगाना में भी खराब प्रदर्शन 

तेलंगाना में साल 2014 में बीजेपी ने 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन उसे एक सीट पर जीत हासिल हुई जबकि 2019 में सभी 17 सीटों पर चुनाव लड़कर भी वह चार सीटें ही जीत सकी थी। हालांकि उसने अपने वोट शेयर में सुधार किया और 2014 में मिले 10.4% वोट के मुकाबले 2019 में 19.5% वोट हासिल किए।

तेलंगाना के 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 118 सीटों पर लड़कर सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली थी। तब उसे 1% से कम वोट मिले थे। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन सुधारने की भरसक कोशिश की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के ताबड़तोड़ दौरे किए लेकिन इसके बाद भी बीजेपी वहां अपना प्रदर्शन नहीं सुधार सकी।

विधानसभा चुनाव में बढ़ा वोट शेयर और सीटें

2023 में विधानसभा की 111 सीटों पर चुनाव लड़कर वह 8 सीटें जीती। हालांकि उसने अपना वोट शेयर लगभग दोगुना किया और 2018 में मिले 7% के मुकाबले यह 13.88% हो गया।

इस चुनाव में उसने हैदराबाद का नाम बदलकर इसे भाग्यलक्ष्मी करने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया था लेकिन फिर भी उसे मतदाताओं का साथ नहीं मिल सका।

आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी का तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रदर्शन खराब रहा है। आंध्र प्रदेश में जहां वह गठबंधन के सहारे है, वहीं 2019 में तेलंगाना में मिली 4 सीटों को बरकरार रखने के साथ ही अपना प्रदर्शन सुधारने की भी चुनौती उसके सामने है। चूंकि यहां उसके साथ कोई सहयोगी दल भी नहीं है इसलिए कांग्रेस और बीआरएस जैसे मजबूत दलों से मुकाबला करना उसके लिए आसान नहीं है। क्योंकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और बीआरएस यहां 10 साल तक सरकार चला चुकी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो