scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Sunil Narine रहे आईपीएल 2024 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, गौतम गंभीर की रणनीति का सबसे बड़ा हिस्सा रहा ये प्लेयर

सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
May 27, 2024 14:46 IST
sunil narine रहे आईपीएल 2024 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर  गौतम गंभीर की रणनीति का सबसे बड़ा हिस्सा रहा ये प्लेयर
Narine with SRK and Gambhir (Source- AP Photo)
Advertisement

आईपीएल 2024 का खिताब केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता। केकेआर की इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन इस सीजन में टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने जो सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला वो था सुनील नरेन से ओपनिंग करवाना। गंभीर ने टीम को जीत दिलाने के लिए जो रणनीति बनाई थी उनकी योजना का सबसे बड़ा हिस्सा नरेन रहे।

Advertisement

नरेन एक शानदार गेंदबाज तो हैं ही, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने डिसाइड किया कि उनकी जो बल्लेबाजी करने की काबिलियत है उसे आजमाया जाए और इसमें नरेन सफल रहे। हालांकि नरेन कुछ मौकों पर नहीं चल पाए, लेकिन ओवरऑल उनका प्रदर्शन तारीफ के काबिल रहा। उन्होंने केकेआर के लिए ना सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी खूब योगदान दिया और फाइनल के बाद उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया।

Advertisement

नरेन ने तीसरी बार जीता मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब

केकेआर ने 2012, 2014 और फिर 2024 में आईपीएल खिताब जीता और नरेन तीनों ही बार इस टीम की जीत का हिस्सा रहे। लंबे अरसे से केकेआर के साथ जुड़े नरेन इस सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर तो बने ही, लेकिन इससे पहले वो दो बार ये खिताब अपने नाम कर चुके थे। आईपीएल 2024 से पहले नरेन ने ये खिताब 2018 में और 2012 में भी जीता था। साल 2012 में केकेआर गंभीर की कप्तानी में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी थी।

सुनील नरेन आईपीएल 2024 में केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मैचों की 14 पारियों में 180.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 488 रन बनाए। इस सीजन में नरेन ने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका टॉप स्कोर 109 रन रहा। इस सीजन में नरेन के बल्ले से 50 चौके और 33 छक्के निकले। बल्लेबाजी में नरेन ने कमाल तो किया ही गेंदबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए खूब सहयोग किया। उन्होंने 15 मैचों में 17 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 2 विकेट रहा।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब जीतने वाले प्लेयर

Advertisement

2024 - नरेन (केकेआर)
2023 - गिल (जीटी)
2022 - बटलर (आरआर)
2021 - हर्षल (आरसीबी)
2020 - जोफ्रा (आरआर)
2019 - रसेल (केकेआर)
2018 - नरेन (केकेआर)
2017 - स्टोक्स (आरपीएस)
2016 - कोहली (आरसीबी)
2015 - रसेल (केकेआर)
2014 - मैक्सवेल (KXIP)
2013 - वॉटसन (आरआर)
2012 - नरेन (केकेआर)
2011 - गेल (आरसीबी)
2010 - सचिन (एमआई)
2009 - गिलक्रिस्ट (डीसी)
2008 - वॉटसन (आरआर)

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो