होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

PAK vs NZ: बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान को मिली जीत, दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
Written by: खेल डेस्‍क
April 20, 2024 22:43 IST
Pakistan cricket team (Source- AP Photo)
Advertisement

PAK vs NZ: पाकिस्तान की टीम ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाजी और फिर मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन पारी के दम पर जीत हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इससे पहले इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 90 रन बनाए और फिर पाकिस्तान की टीम ने 12.1 ओवर में 3 विकेट पर 92 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान के लिए विजयी चौका रिजवान ने लगाया।

रिजवान ने खेली नाबाद 45 रन की पारी

इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 91 रन का आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 14 रन की पारी खेलकर चलते बने। उस्मान खान भी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 7 रन के स्कोर पर ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद रिजवान ने 34 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 45 रन जबकि इरफान खान ने 18 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके के साथ नाबाद 18 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

Advertisement

पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 18.1 ओवर में 90 रन बनाकर आउट हो गई। कीवी टीम की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर मार्क चैपमैन ने बनाया और उन्होंने 19 रन की पारी खेली जबकि कोल मैककोन्ची ने 15 रन, डीन फॉक्सक्राफ्ट ने 13 रन जबकि टिम साइफर्ट ने 12 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की गेंदबाजी इस मैच में काफी अच्छी रही और शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद और शाबाद खान को दो-दो सफलता मिली तो वहीं नसीम शाह एक विकेट लेने में सफल रहे।

Advertisement
Tags :
Babar AzamMohammad Rizwanpak vs nzPakistan Cricket Team
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement