scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

KKR vs SRH: ट्रेविस हेड फिर हुए बाएं हाथ के पेसर के शिकार, 'घर के शेर' अभिषेक शर्मा बड़े मैच में फेल

आईपीएल के क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस फैसले को गलत साबित होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 11 गेंद के अंदर आउट हो गए।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | Updated: May 21, 2024 20:23 IST
kkr vs srh  ट्रेविस हेड फिर हुए बाएं हाथ के पेसर के शिकार   घर के शेर  अभिषेक शर्मा बड़े मैच में फेल
आईपीएल 2024 में पहली बार हुआ कि सनराइजर्स के दोनों ओपनर सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। (फोटो - IPL Twitter)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पैट कमिंस के इस फैसले को गलत साबित करने के लिए ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 11 गेंद लिए। हेड को मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया।

Advertisement

KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Qualifier 1 LIVE क्रिकेट स्कोर

Advertisement

अभिषेक को अगले ओवर में वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेज दिया। दोनों खिलाड़ियों पर हैदराबाद का काफी दारमोदार था, लेकिन बड़े मैच में इनका बल्ला नहीं चला। इस सीजन पहली बार हुआ कि सनराइजर्स के दोनों ओपनर सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। आईपीएल 2024 में बल्ले से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने गदर काटा है। खूब रन बनाए हैं, लेकिन कोलकाता के सामने दोनों बल्लेबाज नहीं चले।

IPL 2024 Playoffs Rules

आईपीएल 2024 में हेड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड

हेड लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट। दोनों ही मैच में उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किया है। दोनों बार के विकेट में ज्यादा अंतर नहीं है। आईपीएल 2024 में हेड का बल्ला बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने 7 पारी में 48 गेंद पर 33 की औसत और 206.2 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं। 3 बार आउट हुए हैं।

Advertisement

IPL 2024, KKR vs SRH Ahmedabad Weather Report

Advertisement

अभिषेक शर्मा का घर से बाहर खराब प्रदर्शन

वहीं अभिषेक शर्मा का घर से बाहर खराब प्रदर्शन जारी रहा। 500 के करीब रन में उन्होंने 200 रन भी हैदराबाद से बाहर नहीं बनाए हैं। आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने 8 पारी में 23.25 की औसत और 164.6 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। वह अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 46 है। उन्होंने 14 मैच की 14 पारी में 36.15 की औसत और 207.35 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो