scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

KKR vs SRH IPL 2024 Final Playing 11: रिंकू सिंह और राहुल त्रिपाठी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर्स, ये है कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR vs SRH IPL 2024 Final Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List: जनसत्ता.कॉम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल फाइनल मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन तैयार की है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
May 26, 2024 08:29 IST
kkr vs srh ipl 2024 final playing 11  रिंकू सिंह और राहुल त्रिपाठी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर्स  ये है कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 (सोर्स- X/@KKRiders/@SunRisers)
Advertisement

KKR vs SRH IPL 2024 Final Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 26 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। 21 मई को SRH पर जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता ने ग्रैंड फिनाले में प्रवेश किया।

Advertisement

आईपीएल 2024 अंक तालिका में नंबर 2 पर रहने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिला। उसने क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement

केकेआर 2012 और 2014 में दो बार जीतने के बाद अपने तीसरे आईपीएल खिताब पर नजर गड़ाए हुए है, जबकि एसआरएच 2016 के बाद अपनी दूसरी चैंपियनशिप की तलाश में है। यह मैच पैट कमिंस के गेंदबाजी प्रबंधन की परीक्षा होगी।

केकेआर शीर्ष पर (सुनील नरेन) और मध्य में (वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह) बाएं हाथ के बल्लेबाजों से लैस है। इससे पैट कमिंस के लिए दो दिन पहले के अपने मैच विजेताओं (अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद) में से किसी एक का इस्तेमाल करने की गुंजाइश कम हो गई है।

एसआरएच (SRH) को मध्य के ओवर्स में दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ एक छोटी रास्ता ढूंढना पड़ सकता है। नितीश रेड्डी से भी गेंदबाजी की सेवाएं ली जा सकती हैं। इस लेख में केकेआर बनाम एसआरएच के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन दी गई है।

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Advertisement

पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: वैभव अरोड़ा/रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, नितेश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, नितेश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: राहुल त्रिपाठी/जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, विजयकांत व्यासकांत, ग्लेन फिलिप्स।

ये है कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंता चमीरा, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो