scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

IPL 2024, RCB vs CSK Bengaluru Weather Report: बेंगलुरु में नहीं होगा समय पर टॉस? प्लेऑफ के लिए महत्वपूर्ण मैच में ऐसा रहेगा मौसम

IPL 2024, RCB vs CSK Bengaluru Weather Forecast Report Today Match in Hindi: आरसीबी और चेन्नई के बीच बेंगलुरु में शनिवार (18मई) को भारतीय समयानुसार शाम 4 से 8 बजे बारिश की संभावना है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | Updated: May 18, 2024 15:34 IST
ipl 2024  rcb vs csk bengaluru weather report  बेंगलुरु में नहीं होगा समय पर टॉस  प्लेऑफ के लिए महत्वपूर्ण मैच में ऐसा रहेगा मौसम
IPL 2024, RCB vs CSK Begaluru Weather Report: आरसीबी और चेन्नई के बीच बेंगलुरु में मैच के दौरान बारिश की संभवाना। (फोटो - PTI)
Advertisement

IPL 2024, RCB vs CSK Bengaluru Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का सबसे अहम मैच शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के हिसाब से मैच काफी अहम है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यह मैच जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बड़े अंतर से मैच जीतना होगा। ऐसे में बेंगलुरु के मौसम पर निगाहें हैं।

Advertisement

IPL RCB vs CSK Live Cricket Score: Watch Here

Advertisement

बेंगलुरु के मौसम में सुधार देखने को मिला है और शनिवार को सुबह धूप खिली थी। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और विकेंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। शहर के मध्य में जहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम स्थित है वहां बारिश नहीं हुई है। शुक्रवार शाम को भारी बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद, दोनों टीमों ने बिना किसी परेशानी के बहुत देर तक अभ्यास किया। शुक्रवार को जहां पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं शनिवार की सुबह तेज धूप निकली।

शाम 4-8 बजे के बीच हल्की-मध्यम बारिश होने की उम्मीद

शहर में शाम को भारी बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है। मैच के दौरान 100 प्रतिशत बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि, पूर्वानुमान के अनुसार, अब बेंगलुरु के मध्य भाग में केवल शाम 4-8 बजे के बीच हल्की-मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। यानी और मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। बारिश होने पर टॉस और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा क्योंकि नेट रन-रेट समीकरण आरसीबी की आगे की राह को और जटिल कर देगा। अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे 150 से ज्यादा के टारगेट पर सीएसके को 18 रन या उससे अधिक के अंतर से हराना होगा।

कटऑफ टाइम रात 10:56 बजे

अगर सीएसके पहले बल्लेबाजी करती है और 200 रन बनाती है, तो आरसीबी को 18.1 ओवर में टारगेट चेज कर लेना होगा। अगर बारिश के कारण ओवर कटते हैं तो आरसीबी के लिए काम और भी चुनौतीपूर्ण होता जाएगा। भारी बारिश की स्थिति में पांच ओवर के मैच के लिए मैच शुरू होने का कटऑफ टाइम रात 10:56 बजे है। चूंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेहतरीन ड्रेनेज सिस्ट है, इसलिए ग्राउंडस्टाफ को बारिश पूरी तरह से रुकने के बाद खेल शुरू करने के लिए केवल 30 मिनट की आवश्यकता होती है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो