scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

IPL 2024, KKR vs SRH Ahmedabad Weather Report:लीग स्टेज में 3 मैच बारिश से धुले, कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालिफायर-1 के दौरान अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम

IPL 2024, KKR vs SRH, Qualifier 1 Ahmedabad Weather Forecast Report Today Match in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज में 3 मैच बारिश से धुले। इनमें से एक मैच अहमदाबाद में था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालिफायर-1 होना है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | Updated: June 12, 2024 10:53 IST
ipl 2024  kkr vs srh ahmedabad weather report लीग स्टेज में 3 मैच बारिश से धुले  कोलकाता बनाम हैदराबाद क्वालिफायर 1 के दौरान अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम
IPL 2024, KKR vs SRH, Qualifier 1 Ahmedabad Weather Forecast Report Today Match in Hindi: अहमदाबाद में धुल चुका है एक मैच। (फोटो - PTI)
Advertisement

IPL 2024, Qualifier1, KKR vs SRH, Ahmedabad Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में लीग स्टेज का आखिरी दौर बारिश से प्रभावित रहा। बारिश के कारण 3 मैच धुल गए। इनमें से एक मैच अहमदाबाद में था। 13 मई तो गुजरात टाइटंस (GT)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच में टॉस नहीं हो सका था। आईपीएल 2024 का क्वालिफायर -1 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मंगलवार (21 मई) को खेला जाएगा।

Advertisement

KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Qualifier 1

Advertisement

अहमदाबाद में 21 मई के मौसम की बात करें तो फैंस के लिए अच्छी खबर है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट Accuweather के अनुसार बारिश की संभावना नहीं है। आसमान साफ होगा हालांकि, गर्मी बहुत होगी। मंगलवार को तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के समय शाम को तापमान 31-37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

IPL 2024, KKR vs SRH Qualifier 1 Match Pitch Report

मौसम साफ रहने का अनुमान

अहमदाबाद में क्वालिफायर-1 से पहले सोमवार शाम को बादल छाए हुए थे, लेकिन न केवल मंगलवार को बल्कि बुधवार (22 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एलिमिनेटर के दौरान भी मौसम साफ रहने का अनुमान है।

Advertisement

लीग स्टेज में ये मैच धुले

बता दें कि 13 मई को गुजरात और कोलकाता के बीच मैच के अलावा 16 मई को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच धुल गया था। इसके अलावा लीग स्टेज का आखिरी मैच भी धुल गया था। गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच पर भी बारिश ने पानी फेर दिया था।

Advertisement

क्वालीफायर-2 और फाइनल चेन्नई में

गौरतलब है कि क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम एलिमिनेटर में क्वालीफायर-2 के विजेता से भिड़ेगी। क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर 2 के विजेता के बीच 26 मई को फाइनल खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 और फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो