होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

ईरानी प्रेसिडेंट रईसी को आखिरी विदाई देने जा सकते हैं उपराष्ट्रपति धनखड़, राजकीय शोक के बाद भारत का एक और कदम

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद निधन हो गया।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: May 21, 2024 16:27 IST
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी। (इमेज-पीटीआई)
Advertisement

Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अचानक निधन होने से पूरी दुनिया सदमे में है। वहीं ईरान में शोक की लहर है। इब्राहिम रईसी के पार्थिव शरीर को गुरुवार को दफनाया जाएगा। इसी बीच, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रईसी की अंतिम विदाई में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। धनखड़ के बुधवार को ईरान रवाना होने की उम्मीद है। रईसी के सम्मान में पूरे भारत में एक दिवसीय शोक रखा गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रईसी के सम्मान में बुधवार को ईरान में सभी काम बंद रहेंगे। ईरान के उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के पार्थिव शरीर को गुरुवार को पूर्वोत्तर शहर मशहद में दफनाया जाएगा। शोक समारोहों में भाग लेने के लिए अलग-अलग शहरों से आए हुए आग्रह को ध्यान में रखते हुए, मंगलवार से शुक्रवार तक सभी स्टूडेंट्स के पेपर रद्द कर दिए गए हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने सोमवार को इस घटना पर पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

Advertisement

इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद निधन हो गया। ईरान के मीडिया ने इस बात की पुष्टि सोमवार को सुबह दी थी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। हादसे में हेलिकॉप्टर सवार सभी 9 लोग मारे गए। हादसे के कई घंटों के बाद रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर का मलबा ढूंढ निकाला।

डैम का उद्घाटन करके लौट रहे थे रईसी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक डैम का उद्घाटन करने गए थे। इसका निर्माण ईरान और अजरबैजान ने मिलकर किया है। लौटते वक्त उनके हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम सवार थे। इनके अलावा इसमें हेलीकॉप्टर के पायलट और कोपायलट समेत कई लोग मौजूद थे। इन सबकी भी जान चली गई।

Advertisement

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने मोखबर को अंतरिम कार्यभार दिया है। खामनेई ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 131 के मुताबिक, मोखबर को यह कार्यभार दिया गया है। मोखबर को 50 दिनों के अंदर राष्ट्रपति के चुनाव करवाने होंगे।

Advertisement
Tags :
Ebrahim RaisiIran President Ebrahim Raisijagdeep dhankhar
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement