होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Israel attack on Iran: मिसाइल और ड्रोन से अटैक, तेहरान से सभी फ्लाइट डायवर्ट… इजरायल के हमले के बाद ईरान में कैसे हैं हालात?

Israel attack on Iran: इजराइल ने ईरान पर हमला बोलकर अपना बदला ले लिया है। इजराइली मिसाइलों ने ईरान के कई ठिकानों को टारगेट किया है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: April 19, 2024 13:41 IST
इजराइल-ईरान वार। (इमेज-ट्विटर/@RobertoRamosB57)
Advertisement

Israel attack on Iran: ईरान और इजरायल के बीच तनाव काफी तेजी से बढ़ रहा है। ईरान के 300 मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद इजरायल ने ईरान पर पलटवार किया है। हालांकि, पश्चिमी देशों ने इजरायल को ईरान पर जवाबी कार्रवाई ना करने की भी हिदायत दी थी। लेकिन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे अपनी साख का सवाल बना लिया था और ईरान के कई ठिकानों पर आज इजरायल ने कई मिसाइलें दागी हैं।

ईरान ने मिसाइली हमलों से बचने के लिए देश के तमाम शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। इजरायल ने ईरान के कई एयरपोर्ट को भी टारगेट किया है। इसी के चलते कई फ्लाइटों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हमलें में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

Advertisement

इजरायल ने बदला लेने की ठानी थी

इजरायल ने यह हमला ऐसे समय पर किया है जब ईरान के व‍िदेश मंत्री ने अमेरिका की धरती से इजरायल को खुली धमकी दी थी। उन्‍होंने कहा था कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो उसको तुरंत और पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। इस दावे के ठीक बाद इजरायल ने हमला करके अपनी ताकत दिखा दी। लेकिन ईरानी अधिकारी अब इस बात को खारिज करने में लगे हुए हैं कि उनके देश में कोई हमला हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि इजरायल ने खुद ही इस हमले को अंजाम दिया है। इसमें अमेरिका का कोई हाथ नहीं था। हालांकि, इजरायल ने हमले की जानकारी अमेरिका को दे दी थी।

ईरान ने इजरायल पर किया था हमला

बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल तड़के इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे। ईरान ने इजरायल पर 300 से अधिक अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए थे। इसमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल थी। इस हमले के बाद इजरायली सेना की तरफ से एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम को एक्टिव कर दिया था। जिससे 99 फीसदी हमले कामयाब नहीं हो सके थे।

इजरायली सेना IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया था कि ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। इसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से 99 फीसदी हमलों को रोक दिया गया था। हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देश इजरायल के साथ आ गए थे। इजरायल ने ठान लिया था कि वह इसका मुहतोड़ जवाब देगा।

Advertisement
Tags :
IranIsrael attack
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement