होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर UNSC में रखा गया मौन, जानें क्यों भड़का इजरायल?

UNSC News : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इब्राहिम रईसी को श्रद्धांजली देते हुए मौन रखा गया तो इजरायल ने इसका विरोध किया।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Mohammad Qasim
नई दिल्ली | Updated: May 21, 2024 13:34 IST
यूएनएससी पर भड़का इजरायल (Photo by Reuters)
Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रेश में हुई मौत की खबर दुनियाभर में चर्चा में है। भारत सहित कई देशों ने राजकीय शोक का भी ऐलान किया है। इस मामले पर सबसे ज़्यादा चर्चा इजरायल की प्रतिक्रिया को लेकर भी हुई।

 खबर यह है कि जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इब्राहिम रईसी को श्रद्धांजली देते हुए मौन रखा गया तो इजरायल ने इसका विरोध किया।

Advertisement

इजरायल के प्रतिनिधि ने किया विरोध

जब राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथियों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में श्रद्धांजली देने के लिए सब खड़े हुए तो इजरायल के प्रतिनिधि गिलाड एडर्न ने इसका विरोध किया और कहा कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। वह काफी तैश में आ गए और आपत्ति दर्ज कराने लगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिलाड एडर्न ने इस दौरान कहा,"आज इब्राहिम रईसी की मौत पर मौन रखा जा रहा है तो UNSC का अगला कदम क्या होगा? क्या हिटलर को भी श्रद्धांजली दी जाएगी।" ईरानी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक  गिलाड एडर्न इस दौरान काफी हंगामा करते रहे। 

Advertisement

इजरायल को क्यों आपत्ति?

सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए गिलाड एडर्न ने लिखा,"आपने सही देखा, UN सुरक्षा परिषद लोगों की हत्या में शामिल रहे ईरान के राष्ट्रपति की याद में मौन रख रहा है। यह कितना भद्दा है।" 

फिलहाल ईरान की ओर से इजरायल के प्रतिनिधि के इस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। चर्चा यह भी है कि ईरान के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि राष्ट्रपति के साथ हुए हादसे की असल वजह क्या थी। इस दौरान इस पहलू की जांच भी की जा सकती है कि इसके पीछे इजरायल या मौसाद की भूमिका तो नहीं है।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने पहली बार 2017 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था। हालांकि तब वह अपने विरोधी हसन रूहानी से चुनाव हार गए थे। इसके बाद इब्राहिम 2021 में दोबारा चुनाव लड़ा और 62 प्रतिशत वोट पाकर पहली बार ईरान के राष्टपति बने थे।

Advertisement
Tags :
Ebrahim RaisiIranIsrael
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement