scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

VISA: कनाडाई नागरिकों के लिए शुरू हुई ई-वीजा सर्विस, मोदी-ट्रूडो की वर्चुअल मीटिंग से पहले बड़ा फैसला

E VISA service for Canadian Nationals Resumes: भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए फिर से ई-वीजा सर्विस शुरू कर दी है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: November 23, 2023 01:26 IST
visa  कनाडाई नागरिकों के लिए शुरू हुई ई वीजा सर्विस  मोदी ट्रूडो की वर्चुअल मीटिंग से पहले बड़ा फैसला
भारत ने कनाडा के लोगों के लिए दोबारा शुरू की ई-वीजा सर्विस (ANI Image)
Advertisement

भारत और कनाडा के रिश्तों में नरमी आती दिखाई दे रही है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने अब कनाडा के नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस शुरू करने करने का फैसला किया है। इससे पहले भारत ने अक्टूबर में स्थिति को रिव्यू करने के बाद चार कैटेगरी में वीजा सर्विस शुरू की थी।

Advertisement

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कनाडाई नागरिकों को 26 अक्टूबर से एंट्री वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा कैटेगरी में वीजा देना शुरू किया गया था। तब भारत की तरफ से चार कैटेगरी में वीजा सर्विस शुरू करने का कनाडा ने स्वागत किया था। कनाडा की तरफ से इसे 'गुड साइन' बताते हुए कहा गया था कि वीजा सस्पेंशन होना ही नहीं चाहिए था।

Advertisement

क्यों भारत - कनाडा के बीच बढ़ी टेंशन?

जून महीने में अज्ञात हमलावरों ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सर्रे स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या का आरोप भारत सरकार के एजेंट्स पर लगाया। उन्होंने इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंट्स के होने के पूख्ता सूबत होने की बात कही थी। भारत का कहना है कि कनाडा ने अभी तक ऐसे को सबूत नहीं दिए हैं। भारत ने कनाडा से कहा था कि वह अपनी जमीन पर एक्टिव आतंकियों और एंटी इंडिया तत्वों पर एक्शन ले।

मांगने पर भी कनाडा ने नहीं दिए सबूत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान कहा था, "अगर आपके पास इस तरह का आरोप लगाने की वजह है तो प्लीज हमारे साथ सबूत शेयर कीजिए। हम जांच की संभावना से इनकार नहीं कर रहे। उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है।"

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो