scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

USA vs PAK: अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले ICC ने पाकिस्तानी टीम का होटल बदला, भारत का नाम लेकर पीसीबी ने जताई थी आपत्ति

बता दें कि आतंकी हमले की धमकियों के बीच, न्यूयॉर्क प्रशासन ने 9 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: June 06, 2024 18:02 IST
usa vs pak  अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले icc ने पाकिस्तानी टीम का होटल बदला  भारत का नाम लेकर पीसीबी ने जताई थी आपत्ति
एक जून 2024 को अमेरिका के डलास पहुंचने के बाद अपने सूटकेस ले जाते हुए पाकिस्तानी टीम के सदस्य। फेसबुक/@PakistanCricketBoard
Advertisement

T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का होटल बदल दिया है। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के न्यूयॉर्क में टीम के सदस्यों के क्रिकेट स्टेडियम से दूर रहने पर असंतोष जाहिर किया था।

Advertisement

USA vs PAK T20 World Cup 2024, LIVE Cricket Score In Hindi: Watch Here

Advertisement

यह भी कहा गया था कि न्यूयॉर्क में भारतीय क्रिकेट टीम का होटल नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से महज 10 मिनट की दूरी पर है, जबकि पाकिस्तानी टीम को जहां रुकना होगा वह होटल बहुत दूर है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के लिए ठहरने की व्यवस्था पर ध्यान देते हुए पीसीबी प्रमुख ने आईसीसी से संपर्क किया। उन्होंने असंतोष जाहिर किया और टी20 वर्ल्ड कप मैनेजमेंट को होटल बदलने के लिए राजी किया।

मोहसिन खान के हस्तक्षेप के बाद, पाकिस्तान को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से महज 5 मिनट की दूरी पर बने एक होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई। इसी स्टेडियम में पाकिस्तान को 9 (भारत के खिलाफ) और 11 जून 2024 को मैच खेलने हैं। इससे पहले पाकिस्तानी टीम को जिस होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई थी, वह स्टेडियम से 90 मिनट की दूरी पर था।

न्यूयॉर्क में स्टेडियम से 10 मिनट की दूरी पर टीम इंडिया का होटल

मोहसिन नकवी ने आईसीसी से कहा था कि यह अजीब बात है कि भारतीय टीम को न्यूयॉर्क में क्रिकेट स्टेडियम से केवल 10 मिनट की दूरी पर ठहराया गया, जबकि पाकिस्तान के अलावा कुछ अन्य टीमों के होटल एक घंटे से अधिक की दूरी पर हैं। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने पहले ही न्यूयॉर्क में टीम के प्रवास के दौरान खिलाड़ियों को प्रदान की गई सुविधाओं को लेकर आपत्ति जहिर की थी।

Advertisement

पीसीबी ने नहीं किया आतंकी हमले के खतरे का जिक्र!

यहां यह उल्लेख करना उचित है कि आतंकी हमले की धमकियों के बीच न्यूयॉर्क प्रशासन ने 9 जून को होने वाले पाकिस्तान-भारत टी20 विश्व कप महामुकाबले के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। जियो न्यूज ने लिखा, हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि पीसीबी प्रमुख ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए डर की बात की या नहीं।

Advertisement

खबर के मुताबिक, पीसीबी ने लंबी दूरी के कारण अपने खिलाड़ियों के ठहरने के दौरान की असुविधा का उल्लेख किया। मोहसिन नकवी ने आईसीसी से कहा कि वह न्यूयॉर्क में होने वाले दोनों मुकाबलों समेत विश्व कप के किसी भी मैच के लिए अपनी टीम को लंबी दूरी के सफर की मंजूरी नहीं देंगे।

अपने खर्च पर खिलाड़ियों को ठहराने के लिए तैयार था PCB

मोहसिन ने आईसीसी को यह भी स्पष्ट किया कि यदि उनका होटल नहीं बदला गया तो वह PCB के खर्च पर टीम को बेहतर और अधिक सुविधाजनक स्थान पर ठहारयेंगे। पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मेरी जिम्मेदारी है। मैं हर तरह से खिलाड़ियों की सुविधा सुनिश्चित करूंगा।

न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को खेलने हैं 2 मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम गुरुवार 6 जून 2024 को डलास में यूएसए के खिलाफ मैच के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी। न्यूयॉर्क में पाकिस्तान 9 जून को भारत और 11 जून को कनाडा से खेलेगा। पहले चरण का पाकिस्तान का आखिरी मैच 16 जून को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आयरलैंड के खिलाफ होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो