scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

हर मुसलमान पहले इस्लाम का है, उसके लिए पाकिस्तान मायने नहीं रखता; बोले पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान

हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। उसे अपने पहले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: July 03, 2024 13:01 IST
हर मुसलमान पहले इस्लाम का है  उसके लिए पाकिस्तान मायने नहीं रखता  बोले पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपना शतक पूरा करने के बाद ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान। (सोर्स- एएनआई फाइल फोटो)
Advertisement

हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में संपन्न टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। बाबर आजम की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तानी टीम अपने पहले ही मैच में अपेक्षानुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई और सुपर ओवर में अमेरिका (यूएसए) से हार गई। बाद में भारत के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 6 रन से पीछे रह गई।

Advertisement

टीम की पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का कहना है कि टीम की आलोचना वाजिब है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘टीम की आलोचना जायज है और हम इसके हकदार हैं, क्योंकि हमने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। जो खिलाड़ी आलोचना का सामना नहीं कर सकते, वे सफल नहीं हो पाएंगे।’

Advertisement

हम कौम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे: रिजवान

रिजवान ने कहा, मायूसी होगी, ‘हम भी मायूस हैं। हमारी कौम भी हमसे मायूस होगी, क्योंकि जिस तरह से हमसे अपेक्षाएं थीं, क्योंकि जब अपेक्षाएं ज्यादा होती हैं तो दर्द भी ज्यादा होता है। यही वह हमारी कौम है जो हमें इज्जत भी देते हैं और हमें बर्दाश्त भी करते हैं। हम समझ सकते हैं कि जो बातें हमें कहीं जा रही हैं तो हम इसके हकदार हैं।’

मोहम्मद रिजवान ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं है कि सारे लोग गलत कह रहे हैं, क्योंकि हमारे नतीजे ही बात करती है कि हमारी कौम हमसे मोहब्बत करे या हमें बर्दाश्त करे। मैं निजी रूप से कौम का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि जब हम पाकिस्तान लौटे तो हमें पता चला की हमारी कौम की हमारे प्रति अब भी पहले जैसे ही मोहब्बत है।’

हर मुस्लिम इस्लाम का ब्रांड एम्बेस्डर: रिजवान

एक सवाल के जवाब में मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘मैं यह समझता हूं कि हर इंसान दो चीजों का ब्रांड एम्बेस्डर है। वह शफीर है। वह पहले इस्लाम का है, जब वह इस्लाम का शफीर होता है तो उसके लिए पाकिस्तान मायने नहीं रखता। वह दुनिया में कहीं भी जाता है तो वह इस्लाम का प्रतिनिधित्व करता है, अगर वह मुसलमान है तो…। दूसरा वह ब्रांड एम्बेस्डर है पाकिस्तान का। जब उससे नीचे (इस्लाम के बाद) बात आती है तो उसके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह कौन से सूबे से है। वह पहले पाकिस्तान का है। लोग क्या कहते हैं, हमें लोगों की परवाह नहीं है।’

Advertisement

मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘हम टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से निराश हैं। हमारी हार के पीछे कई कारण हैं। जब कोई टीम हारती है, तो कोई यह नहीं कह सकता कि उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। ऑपरेशन एक सामान्य बात है। जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो ऑपरेशन जरूरी होता है। पीसीबी चेयरमैन एक मेहनती व्यक्ति हैं। टीम में कौन रहेगा और कौन नहीं, इसका फैसला चेयरमैन का अधिकार है।’

Advertisement

इमाद वसीम भी कर चुके हैं पाकिस्तानी टीम की आलोचना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर इमाद वसीम भी टीम की कमियों के बारे में मुखर रहे हैं। उन्होंने विश्व कप के दौरान कहा, ‘समस्या यह है कि हमारी टीम इतनी अच्छी है, हमारे खिलाड़ी इतने अच्छे हैं कि हम किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं। हमने ऐसा करने की कोशिश नहीं की है, लेकिन बात यह है कि आपको ऐसा करना होगा, आपको असफलता के डर से छुटकारा पाना होगा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, हर चीज में आपको असफलता के डर से छुटकारा पाना होगा।’

बता दें कि पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान को सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करने के लिए कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ अपने बाकी बचे दो मैच जीतने थे। इसके अलावा अन्य टीमों के नतीजे भी उनके अनुरूप होने चाहिए थे। कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ तो पाकिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही, लेकिन ग्रुप में अन्य जगहों पर नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे और अमेरिका ने भारत के साथ ग्रुप से क्वालिफाई कर लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो