scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

T20 वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले का साया, ISIS ने दी है धमकी

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले का साया है। बताया जा रहा है कि ISIS किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Sudhanshu Maheshwari
नई दिल्ली | Updated: May 30, 2024 10:46 IST
t20 वर्ल्ड कप  भारत पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले का साया  isis ने दी है धमकी
भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले का खतरा
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले का साया है। बताया जा रहा है कि ISIS किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है। हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी कर भारत-पाक मैच में स्टेडियम में ड्रोन हमले की धमकी दी है। उस धमकी के बाद से ही सुरक्षा बढ़ाने का फैसला हुआ है और स्टेडियम के पास वाले इलाकों में और ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होने जा रही है। इसके साथ-साथ टीम इंडिया की सुरक्षा भी पहले से और ज्यादा बढ़ा दी गई है।

क्या साजिश पता चली है?

जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाकिस्तान का मैच 9 जून को नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वहां पर मैच से कुछ दिन पहले ही धमकी दी गई है कि ड्रोन से आतंकी हमला किया जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार लोगों की है, ऐसे में मैच वाले दिन खासा भीड़ रहने वाली है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए न्यूयॉर्क की गर्वनर कैथी होचल ने कहा है कि सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि अभी सुरक्षा को लेकर कोई ऐसा बड़ा खतरा नहीं है, अप्रैल से ही ऐसे मैसेज आने शुरू हो चुके थे।

Advertisement

भारत का अभियान कब होगा शुरू?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-ए में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगा। इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 9 जून को होगा। इसके बाद टूर्नामेंट के सह-मेजबान यूएसए और कनाडा से मैच होगा। इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।

भारत-पाकिस्तान की टी20 टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Advertisement

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो