scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

South Adda: 'मैडी मेरा पीछा करता था…', जब आर माधवन संग काम कर अनकंफर्टेबल हो गई थीं दीया मिर्जा, आज भी खाती हैं खौफ

Happy Birthday R Madhavan: आर माधवन आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1 जून, 1970 को हुआ था। वो बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी तक में एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर दीया मिर्जा के साथ जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं।
Written by: एंटरटेनमेंट डेस्‍क | Edited By: Rahul Yadav
नई दिल्ली | June 01, 2024 13:57 IST
south adda   मैडी मेरा पीछा करता था…   जब आर माधवन संग काम कर अनकंफर्टेबल हो गई थीं दीया मिर्जा  आज भी खाती हैं खौफ
54 साल के हुए आर माधवन। (Photo- Jansatta)
Advertisement

बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर आर माधवन (R Madhavan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने डैशिंग लुक के लिए भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं। उन्होंने खुद को केवल बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक में ही सीमित नहीं रखा बल्कि वो हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। उनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है। आज उन्हें एक सफल एक्टर के तौर पर देखा जाता है। वो राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी जाने जाते हैं। पर्दे पर अलग-अलग किरदार से छाप छोड़ने वाले आर माधवन विलेन तक का रोल निभा चुके हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दीया मिर्जा उनके एक कैरेक्टर से आज भी डरती हैं। वो सेट पर अनकंफर्टेबल फील करने लगी थीं? चलिए बताते हैं उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में…

दरअसल, आर माधवन और दीया मिर्जा से जुड़ा ये किस्सा साल 2001 का है। उस समय फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (Rehna hai Tere Dil Mein) को रिलीज किया गया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी थीं। फिल्म में आर माधवन को 'मैडी' के रोल में देखा गया था और अपने इस रोल से उन्होंने पर्दे पर अलग ही छाप छोड़ी थी। लेकिन, इसमें काम करते हुए एक्ट्रेस काफी अनकंफर्टेबल हो गई थीं। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया था। इसकी वजह आर माधवन का कैरेक्टर था।

Advertisement

'मैडी' पीछा करता था…

दीया मिर्जा ने उस समय दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी मैडी उनका पीछा करता था तो वो काफी असहज थीं। इस किरदार के खौफ से वो आज भी बाहर नहीं आ पाई हैं। कभी इसके बारे में सोचती हैं तो असहज महसूस करने लगती हैं। इस किरदार का उन पर गहरा असर हुआ। वो आज तक इसके डर से बाहर नहीं निकल पाईं। दीया ने इस दौरान अपने और आर माधवन के कैरेक्टर को लेकर कहा था कि फिल्म में रीना (दीया) इस बात को समझती थीं और इसे इग्नोर कर देती थीं।

दीया ने ये भी कहा था कि फिल्म में लोगों को मैडी का किरदार इसलिए काफी पसंद आया था क्योंकि मैडी अपने नैतिक मूल्यों के प्रति सतर्क था। आपको बता दें कि 'रहना है तेरे दिल में' में आर माधवन (मैडी) और दीया मिर्जा (रीना) लीड रोल में थे। एक्टर ने रीना के प्रेमी का रोल प्ले किया था। वहीं, फिल्म में सैफ अली खान भी थे और वो इसमें रीना के मंगेतर बने थे।

Advertisement

करियर की शुरुआत में की हॉलीवुड फिल्म

आर माधवन जमशेदपुर से ताल्लुक रखते है। उनका जन्म वहीं हुआ था। उन्होंने करियर की शुरुआत हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। इसमें 'इन्फर्नो' (1997), 'नथिंग बट लाइफ', 'डैट फोर लेटर वर्ड' (2006) और 'नाइट ऑफ द लिविंग डेड:डार्केस्ट डाउन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। इनमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था।

वहीं, अगर अब उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो आर माधवन को हालिया रिलीज फिल्म 'शैतान' में देखा गया था। इसमें वो नेगेटिव भूमिका में काला जादू करते दिखे थे। मूवी उनके साथ अजय देवगन और ज्योतिका लीड रोल में थीं। इसमें उनकी भूमिका और एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। अब ये ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो