scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

UP Eelection 2022: कभी थीं सपना चौधरी की बाउंसर, अब कांग्रेस से चुनाव लड़ रहीं इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित

UP Election 2022 Congress Second List: कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 41 उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें 16 महिलाएं शामिल हैं। उनमें से एक नाम है इंटरनेशनल शूटर और गोल्ड मेडलिस्ट रहीं पूनम पंडित का।
Written by: priyamsinha | Edited By: प्रियम-सिन्हा
Updated: January 21, 2022 16:44 IST
up eelection 2022  कभी थीं सपना चौधरी की बाउंसर  अब कांग्रेस से चुनाव लड़ रहीं इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित
कांग्रेस ने इंटरनेशनल शूटर रहीं पूनम पंडित को बुलंदशहर की स्याना सीट से प्रत्याशी घोषित किया है (सोर्स- ट्विटर, इंस्टाग्राम)
Advertisement

किसान आंदोलन से चर्चा में आईं इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में अपना प्रत्याशी बनाया है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पूर्व बाउंसर रह चुकीं पूनम को कांग्रेस ने बुलंदशहर की स्याना सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पूनम भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं।

आपको बता दें अक्टूबर में कांग्रेस में शामिल हुईं पूनम पंडित ने किसान आंदोलन के दौरान अपने आक्रामक भाषण से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कांग्रेस ने जिस सीट से पूनम को उतारा है वहां 2012 में पार्टी को जीत मिली थी और 2017 में बीजेपी ने स्याना सीट पर बाजी मारी थी। कांग्रेस पहले ही यह ऐलान कर चुकी थी कि यूपी चुनाव में वह 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी।

Advertisement

कांग्रेस ने गुरुवार को यूपी चुनाव के लिए अपने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिसमें 16 महिलाएं शामिल हैं। पूनम पंडित भी उनमें से एक हैं। खबरों के मुताबिक उनके पति भी एक कांग्रेस नेता थे जिनकी टीवी डिबेट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। किसान आंदोलन के दौरान पीएम मोदी के लिए उन्होंने काफी आक्रामक बयान देकर भी सुर्खियां बटोरी थीं।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में शामिल महिलाएं

पूनम पंडित (स्याना), सुखविंदर कौर (सहारनपुर नगर), यास्मीन राणा (छरथावल), सल्मा आघा अंसारी (ठाकुरद्वारा), कल्पना सिंह (बिल्हरी), मिथलेश (चंदौसी), नीरज कुमारी प्रजापति (मोदी नगर), भावना वाल्मीकि (हापुड़), सुनीता शर्मा (देबई), मोनिका सूर्यवंशी (खैर), प्रीति ढांगर (इग्लास), सुमन चौधरी (मंट) और प्रियंका जायसवाल (अकबरपुर)।

कौन हैं पूनम पंडित?

पूनम पंडित एक इंटरनेशनल शूटर रह चुकी हैं जिन्होंने नेपाल में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। उनका घर यूपी के बुलंदशहर में है। वह हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर भी रह चुकी हैं। पूनम तब चर्चा में आई थीं जब उन्हें मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत के मंच पर चढ़ने से रोक दिया गया था।

Advertisement

इसके बाद से वह सत्ता के विरोध में मीडिया के सामने बयान देने लगीं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक बयान दिया था जिससे वह काफी सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने कहा था कि, 'पिछले लोकसभा चुनाव में मैंने मोदी को वोट दिया था, न कि योगी को या बीजेपी को।'

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो