scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Thane Lok Sabha Chunav Result 2024: ठाणे सीट से शिवसेना के नरेश म्हस्के ने लहराया परचम, 217011 वोटों से दर्ज की जीत

Lok Sabha Election 2024 Result, Thane Constituency: ठाणे लोकसभा क्षेत्र से एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के नरेश म्हस्के और उद्धव बाला ठाकरे के तरफ से राजन बाबूराव विचारे चुनावी मैदान में थे। ठाणे लोकसभा सीट एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के लिए नाक का विषय बना हुआ था। अब नरेश म्हस्के ने इस पर जीत दर्ज कर ली है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: June 04, 2024 23:03 IST
thane lok sabha chunav result 2024  ठाणे सीट से शिवसेना के नरेश म्हस्के ने लहराया परचम  217011 वोटों से दर्ज की जीत
कौन जीतेगा ठाणे लोकसभा सीट?
Advertisement

Thane Lok Sabha Chunav Result 2024: ठाणे लोकसभा सीट पर एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार नरेश म्हस्के और शिवसेना उद्धव गुट के प्रत्याशी राजन बाबूराव विचारे के बीच मुकाबला रहा। रुझानों में शुरुआत से ही नरेश म्हस्के लगातार बढ़त बनाए हुए थे। ऐसे में अब उन्होंने इस सीट पर अपना झंडा बुलंद किया है। नरेश ने 217011 वोटों से राजन बाबूराव को हरा दिया है। ठाणे लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोट डाले गए थे।

Advertisement

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेना (एकनाथ शिंदे)नरेश म्हस्के734231
शिवसेना (उद्धव ठाकरे)राजन बाबूराव विचारे517220
बीजेपीसंतोष भिकाजी8705

Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड? इंडिया गठबंधन का दावा- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल्स

Advertisement

पहले कोलाबा का हिस्सा हुआ करती थी ठाणे लोकसभा सीट

पहले ठाणे लोकसभा कोलाबा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करती थी। अस्तित्व में आने के बाद शुरुआती सालों में ठाणे लोकसभा क्षेत्र पर समाजवादियों का प्रभुत्व था लेकिन बाद में यहां कांग्रेस ने दबदबा बना लिया। इसके बाद लगातार कई चुनाव में यहां बीजेपी - शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली।

Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में कौन जीत रहा है? बीजेपी-कांग्रेस में चुनावी घमासान, पल-पल की अपडेट लाइव

2009 के हुए लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने सीट इस सीट पर जीत दर्ज की। साल 1984 में कांग्रेस के शांताराम घोलप, 1989 तथा 1991 में बीजेपी के राम कापसे यहां पर जीते। 1996 से 2004 तक शिवसेना के दिवंगत प्रकाश परांजपे लगातार चार बार जीते थे। 2008 में प्रकाश परांजपे के बेटे आनंद परांजपे शिवसेना से विजयी हुए थे। साल 2009 लोकसभा चुनाव में एनसीपी के संजीव नाईक ने बाजी मारी। 2014 में एनसीपी के संजीव नाईक को हराकर श‍िवसेना के राजन बाबूराव व‍िचारे यहां से सांसद बने थे।

Advertisement

ठाणे लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Thane Lok Sabha Elections Result 2014)

साल 2014 में लोकसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार राजन बाबूराव विचारे ने 5,95,364 मत प्राप्त कर यहां जीत हासिल की। एनसीपी के संजीव गणेश नाइक 3,14,065 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे। वहीं राज ठाकरे की मनसे के प्रत्याशी अभिजीत रमेश पांसे को 48,863 मत मिले थे।

Advertisement

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाराजन बाबूराव विचारे (विजेता)5,95,364
राकांपासंजीव गणेश नाइक3,14,065
मनसेअभिजीत रमेश पांसे48,863

ठाणे लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Thane Lok Sabha Elections Result 2019)

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी राजन बाबूराव विचारे 7,40,96 मत प्राप्त कर दोबारा सदन पहुंचे। एनसीपी के प्रत्याशी आनंद परांजपे 3,28,824 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर हे। शिवसेना प्रत्याशी राजन बाबूराव विचारे ने एनसीपी के प्रत्याशी आनंद परांजपे को 4,12,145 के बड़े अंतर से हराया था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाराजन बाबूराव विचारे (विजेता)7,40,969
राकांपाआनंद परांजपे3,28,824

शिवसेना में टूट के बाद इस लोकसभा क्षेत्र में यह पहला बड़ा चुनाव था। ठाणे को पूर्व में थाना के नाम से जाना भी जाना जाता था। यह महाराष्ट्र के उत्तर-पश्चिम की ओर स्थित एक लोकसभा क्षेत्र है। ठाणे मुंबई से काफी करीब है और मुंबई महानगर क्षेत्र का एक हिस्सा ह

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो